Reasoning Best Books in hindi : दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं या किसी इंटरव्यू के रीजनिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आप एक सही बुक को सेलेक्ट करके उसकी अच्छे से तैयारी करें। आज हम आपको ऐसे reasoning book in hindi में बताने जा रहे हैं जो आपके रीजनिंग के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी साबित होगी।
रीजनिंग सबसे ज्यादा कॉमन सब्जेक्ट है जो हर किसी इंटरव्यू की परीक्षा में शामिल रहता है और रीजनिंग से आप अपनी स्कोर को बहुत ही अच्छा बढ़ा सकते हैं उसके लिए आपको एक अच्छी किताब की आवश्यकता होगी जिससे आप अपने लिए अच्छे से तैयारी कर पाए। तो चलिए देखते हैं वह कौन सी बेस्ट बुक है जो आपके रीजनिंग के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे साथ ही साथ आप अपनी रीजनिंग विषय में काफी ज्यादा स्कोर प्राप्त कर पाएंगे।

List of reasoning best books
दोस्तों हम आपको टॉप 10 Reasoning Best Books इन हिंदी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन साबित होगी।
तो वह तब टॉप 10 Reasoning Best Books यह है :
- सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण( वर्बल एंड नॉनवर्बल)
- रीजनिंग बुक विथ पीयूष वर्षणेय वर्बल एंड नॉनवर्बल
- मास्टर रीजनिंग बुक वर्बल नॉन वर्बल एंड एनालिटिकल
- सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण 50 प्रैक्टिस सेट्स अरिहंत
- तर्कशक्ति परीक्षण प्रैक्टिस सेट्स
- दृष्टि तर्कशक्ति रीजनिंग बुक
- Lucent verbal reasoning
- रीजनिंग 2.0 बाय राधे सर
- SSC रीजनिंग 7200 टीसीएस एमसीक्यू चैप्टर वाइज 4th एडिशन हिंदी मीडियम
- तर्कशक्ति परीक्षण
10 Best reasoning books in hindi
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण( वर्बल एंड नॉनवर्बल)
यह बुक सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बहुत ही अच्छे साबित होगी।
SSC CGL, MTS, CPO, CHSL, Stenographer, SSC JE exam , Railway, Group-D, police, B. Ed teacher, KVS, UGC जैसे अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए यह पुस्तक बहुत ही मददगार साबित होगी।
इस पुस्तक में सभी कुछ बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया है यह आपको अमेजॉन पर ऑनलाइन भी मिल जाएगी और साथ ही साथ मार्केट में भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
आप इसकी सरल भाषा की मदद से सब कुछ बहुत ही आसानी से समझ पाएंगे आप इस बुक को जरूर खरीदें।
रीजनिंग बुक विथ पीयूष वर्षणेय वर्बल एंड नॉनवर्बल
रीजनिंग बुक विथ पीयूष वाष्र्णेय एक कंप्लीट और कंप्रिहेंसिव बुक है जिससे आप सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी कर पाएंगे इसमें बहुत ही लेटेस्ट पैटर्न होते हैं साथ ही साथ इसमें वर्बल रीजनिंग नॉनवर्बल रीजनिंग आपको अलग-अलग section में मिल जाएंगे।
इस पुस्तक में आपको अलग-अलग पैटर्न के हिसाब से क्वेश्चन मिलते हैं साथ ही साथ इसमें कंपलेक्स कांसेप्ट को भी इजी तरीके से एक्सप्लेन किया गया है।
यह बुक आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में मिल जाएंगे। यह पुस्तक आपको अमेजॉन पर आसानी से खरीद पाएंगे।
अगर आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करना चाहते हैं तो आपको यह पुस्तक खरीदनी चाहिए।
मास्टर रीजनिंग बुक वर्बल नॉन वर्बल एंड एनालिटिकल
इस बुक के ऑथर विद्या अरिहंत है यह मास्टर रीजनिंग बुक वर्बल नॉन वर्बल एंड एनालिटिकल आपको हर कॉम्पिटिटिव एग्जाम परीक्षा के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी।
आप एसएससी सीजीएल, बैंक, रेलवे पीएससी, आरबीआई, एलआईसी और अन्य परीक्षाओं के लिए हेयर रीजनिंग बुक काफी अच्छी है।
यह पुस्तक सफलता के मास्टर की साबित हो गई आप इस पुस्तक को अमेजॉन पर आसानी से खरीद सकते हैं साथ ही साथ आपको यह पुस्तक बाजार में भी उपलब्ध होगी आप इस बुक को जरूर खरीदें।
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण 50 प्रैक्टिस सेट्स अरिहंत
जब आप रीजनिंग की अच्छे से तैयारी कर चुके होंगे और आपको कुछ प्रश्न प्रैक्टिस करने के लिए जरूरत हो तो आप इस बुक का इस्तेमाल बहुत अच्छे से कर सकते हैं।
इस बुक में प्रैक्टिस क्वेश्चन जो हर एग्जाम में पूछे गए हैं वह रखे जाते हैं इसलिए जब भी आप अपनी रीजनिंग अच्छे से तैयार करने तो आप क्वेश्चन प्रैक्टिस के लिए इस बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पुस्तक में 50 टॉप प्रैक्टिस सेट्स रखे गए हैं जो आपको काफी ज्यादा तैयारी में मदद करेंगे।
यह पुस्तक आपको अमेजॉन पर मिल जाएगी आप इसको जरूर खरीदें और अपनी प्रेक्टिस अच्छे से करें।
तर्कशक्ति परीक्षण प्रैक्टिस सेट्स
रीजनिंग की अच्छे से तैयारी करने के बाद आपको प्रैक्टिस सेट की जरूरत पड़ सकती है प्रैक्टिस सेट के मामलों में यह पुस्तक सबसे ज्यादा अच्छी साबित हुई है।
आप अपने एग्जाम से पहले इस बुक के क्वेश्चन प्रैक्टिस कर ले तो आप अपने रीजनिंग में बहुत ही अच्छे स्कोर कर पाएंगे।
यह पुस्तक एसएससी सीजीएल, एमटीएस ,cpo,सीएचएसएल, स्टेनोग्राफर, एसएससी जेई एग्जाम ,रेलवे, आरआरबी ग्रुप डी ,पुलिस और एन सरकारी जॉब्स और एंट्रेंस एग्जाम के लिए बहुत ही अच्छी पुस्तक है।
यह पुस्तक आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगी आप वहां जाकर इस पुस्तक को खरीद सकते हैं और अपने एग्जाम के अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।
दृष्टि तर्कशक्ति रीजनिंग बुक
दृष्टि तर्कशक्ति रीजनिंग की यह बुक आईएएस पीसीएस आईबीपीएस एसबीआई रेलवे एसएससी इत्यादि परीक्षाओं के लिए बहुत ही सहायक पुस्तक है।
यह पुस्तक इन सभी परीक्षाओं के लिए एक संपूर्ण पुस्तक की तरह काम करेगी।
इस बुक में आपको वर्बल रीजनिंग नॉनवर्बल रीजनिंग और एनालिटिकल रीजनिंग के प्रश्न मिल जाएंगे। यह पुस्तक आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगी आप इस पुस्तक को जरूर खरीदें।
तर्कशक्ति परीक्षण
यह पुस्तक आपको हिंदी एडिशन में आसानी से मिल जाएगी इस पुस्तक में वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग को मॉडर्न अप्रोच के साथ समझाया गया है।
यह पुस्तक सभी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए बहुत ही बढ़िया है आप इसके वीडियो भी देख सकते हैं साथ ही साथ में काफी हल प्रश्न भी मिलेंगे जो आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे। आप इस बुक को अमेजॉन पर जाकर खरीद सकते हैं।
Lucent verbal reasoning
इस पुस्तक में आपको बार-बार रीडिंग से जुड़े सभी प्रश्न मिल जाएंगे। यह पुस्तक यूपीएससी उम्मीदवारों के reasoning को बढ़ाने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगी।
इस पुस्तक में आप वर्बल रीजनिंग की बहुत ही अच्छी तरीके से तैयारी कर सकते हैं यह आपको अमेजॉन पर आसानी से उपलब्ध मिलेगी।
रीजनिंग 2.0 बाय राधे सर
यह पुस्तक विशेष रूप से बैंक पीओ और क्लर्क एसबीआई आईबीपीएस आरबीआई एलआईसी बीमा परीक्षा आरबीआई सहायक और आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी और एसएससी सीजीएल और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।
इस पुस्तक में चैप्टर वाइज कंपलीट बुक में विभिन्न पैटर्न पर आधारित 2500 से अधिक प्रश्न संबंधित है सभी प्रश्न अगर 5 वर्षों में बैंकिंग बीमा रेलवे आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न पर आधारित हैं।
इन प्रश्नों को हल करने से अभ्यर्थी विगत 5 वर्षों में परीक्षा पैटर्न में आए परिवर्तन में भी परिचित हो जाएगा प्रस्तुत बुक में रीजनिंग की सर्वोत्तम ट्रिक और कॉन्सेप्ट के साथ प्रश्नों के विस्तृत व्याख्या सहित हल किए गए हैं। यह बुक आपको अमेजॉन पर उपलब्ध है आप इसे वहां से खरीद सकते हैं।
SSC रीजनिंग 7200 टीसीएस एमसीक्यू चैप्टर वाइज 4th एडिशन हिंदी मीडियम
इस पुस्तक में आपको एसएससी रीजनिंग के 7200 टीसीएस एमसीक्यू क्वेश्चन मिल जाएंगे।
इस पुस्तक में एमसीक्यू हिंदी मीडियम में चैप्टर वाइज दिए गए हैं जो आपके लिए बहुत ही अच्छे साबित होगी।
यह पुस्तक एसएससी सीजीएल एसएससी सीपीओ एसएससी सीएचएसएल एसएससी एमटीएस स्टेनो सिलेक्शन पोस्ट एफसीआई एसएससी जीडी जी दिल्ली पुलिस और अदर एग्जाम के लिए काफी अच्छी पुस्तक है। इस बुक को आप अमेजॉन से परचेस कर सकते हैं।
Read More About : Best Psychology Books In Hindi
Conclusion:
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टॉप Reasoning Best Books के बारे में बताया है और साथ ही साथ उनके कंटेंट के बारे में बताया है। यह सभी बॉक्स आपके रीजनिंग के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन साबित होंगे आप चाहे कोई भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो या फिर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हो रीजनिंग के लिए यह सभी पुस्तक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हैं।
आप इन पुस्तक को मार्केट या अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर परचेस कर सकते हैं जो कि आपको आसानी से उपलब्ध होगी। उम्मीद है आपको आज कहीं आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा साथ ही साथ आपको काफी ज्यादा मदद भी मिली होगी।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले की टॉप रीजनिंग की बुक कौन सी है और वह भी इसका फायदा उठा पाए धन्यवाद।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
रीजनिंग की कौन सी बुक सबसे ज्यादा अच्छी है?
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण( वर्बल एंड नॉनवर्बल) रीजनिंग के यह बुक आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छे साबित होगी।
रीजनिंग की प्रैक्टिस के लिए कौन सी बुक का इस्तेमाल करें?
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण 50 प्रैक्टिस सेट्स अरिहंत आप इस पुस्तक का इस्तेमाल अपनी प्रैक्टिस के लिए कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगी जब आप रीजनिंग की अच्छे से तैयारी कर ले तो प्रैक्टिस के लिए इस बुक को का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एनालिटिकल रीजनिंग के लिए कौन सी बुक बेहतरीन है?
मास्टर रीजनिंग बुक वर्बल नॉन वर्बल एंड एनालिटिकल यह पुस्तक आपको वर्बल नॉन वर्बल और एनालिटिकल रीजनिंग के लिए काफी अच्छी साबित होगी। आप इस पुस्तक के इस्तेमाल से अपनी एनालिटिकल रीजनिंग के अच्छे से तैयारी कर सकते हैं साथ ही साथ वर्बल और नॉन वर्बल की भी तैयारी कर पाएंगे।