मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बने? | Motivational Speaker Kaise Bane?
क्या आप भी एक MOTIVATIONAL SPEAKER बनने का ख्वाब देखते हैं और एक सफल Motivational Speaker Kaise Bane? के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि हमने कई Motivational Speakers को अक्सर अपनी वीडियो या सेमिनार आदि में बोलते या लोगो को मोटीवेट करते हुए काफी बार देखा है, जिससे की हम भी ऐसा कुछ करने के लिए काफी ज़्यादा प्रभावित हो जाते हैं और वही अच्छा पैसा कमाने के लिए भी इस क्षेत्र को चुना जाता है और भी कई अलग-अलग कारण मोटिवेशन स्पीकर बनने के होते हैं। कई सारे व्यक्ति इस क्षेत्र को पॉपुलर होने के लिए भी चुनते हैं इस क्षेत्र में कदम रखने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है।
इसीलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि Motivational Speaker Kaise Bane? और इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको देंगे अगर आप इस प्रकार की जानकारी या काम में रुचि रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।

Motivational Speaker कौन होता है?
Motivational Speaker Kaise Bane? इससे पहले हम ये समझ ले की ये होता क्या है। Motivational speaker ऐसा व्यक्ति होता है। जो अपने दर्शको को प्रेरित करने का कार्य करता है व् Motivational speaker वह होते हैं जो लोगों को खुद से आत्मनिर्भर हो कर आगे बढ़ने के लिए motivate और सहायता प्रदान करते हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए अपने दर्शकों को प्रेरित करता है। और हमारे जीवन को भी बदलने में मदद करता है इसके साथ ही साथ यह अपनी बात से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए कई तरह की काल्पनिक कहानियां,पुरानी यादें, सच्ची बातें, मुहावरे आदि और कई सच्ची घटनाओ का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे दर्शकों को समझने में आसानी होती है।
Motivational Speaker Kaise Bane?:
Motivational Speaker Kaise Bane? Motivational speaker बनने के लिए आप कितने पढ़े लिखे है यह मायने नही रखता है। Motivational speaker बनने के लिए टेलेंट मायने रखता है और लोग आपकी बातो को सुनना कितना पसंद करते है इसके ऊपर निर्भर करता है की आप एक Motivational speaker बन सकते है या नहीं ।
लेकिन आप जितना ज्यादा पढ़े लिखे होंगे आपके लिए उतना ज्यादा फायदा होगा Motivational speaker बनने में आप लोगो को उतना ही बेहतरीन तरीके से समझा पाएंगे और लोग भी आपको काफी पसंद करेंगे।
मोटिवेशनल स्पीकर बनने के लिए स्टेप:
- आपके पास कला होनी चाहिए मोटिवेशनल स्पीकर बनाने के लिए
- आपके अंदर मोटिवेशनल स्पीकर बनने के लिए पब्लिक स्पीकिंग कॉन्फिडेंस अवश्य होना चाहिए।
- आप उस विषय से शुरुआत करें जो आपको पसंद है व् जिसे आप अच्छी तरह जानते हैं ।
- आप एक यूनिक कंटेंट विकसित करें जो की बाकी Motivational speaker से अलग हो ।
- आप लोगो को समझें।
- आप सोशल मीडिया, instagram, फेसबुक पर अपना Motivational पोस्ट डाले व् ई-बुक लिखे ।
- आप पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को विकसित करें ताकि ज्यादा से ज्यदा लोगो से बात कर पाए ।
- आप अपने audience की जानकारी रखें।
पब्लिक स्पीकिंग क्या होती है:
लोगो के सामने बिना डरे बिना संकोच व् बिना फसे अपनी बात को रखने की कला को public स्पीकिंग कहते है public speaking के मदत से आप एक अच्छा Motivational speaker बन सकते है ।
Motivational speaker बनने के लिए बेहतरीन ज्ञान चाहिए उसके लिए कोचिंग क्लास को ज्वाइन करना बहुत ही अच्छा विकल्प होता है आप public speaking कोर्स करके भी एक मोटिवेशन स्पीकर के लिए प्रेक्टिस कर सकते है और इससे आपका बोलने का और समझाने का तरीका पहले से बेहतर हो जाता है।
जिन लोगो को बोलने में शर्म या घबराहट महसूस होती है उन्हें public speaking क्लास को जरूर join करना चाहिए इससे आपकी बोलने की घबराहट आदि दूर हो सकती है ।
भारत के बेस्ट Motivational Speaker:
भारत के कुल 9 बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर इस प्रकार से है
- Sandeep Maheshwari
- Doctor Vivek Bhadra
- Sonu Sharma
- Himesh madan
- Ujjwal Patni
- Shri sadguru
- Harshvardhan Jain
- Shri Gaur Gopal
- Punit Jindal.
Public speaker बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें:
आप अपने डर को काबू में करे :
अक्सर ऐसा होता है कि बहुत सारे लोग स्टेज पर जाकर बोलने से कतराते हैं क्योंकि स्टेज पर जाते ही वह अपने डर को काबू में नहीं कर पाते और उनके पसीने छूटने लगते हैं जिससे वह जो भी बोलने के लिए तैयारी किया रहता है वह नहीं बोल पाता इसलिए पब्लिक स्पीकर बनने के लिए सबसे पहले अपने डर को काबू में रखना होगा क्योंकि तभी आप जो भी बोलने के लिए तैयारी किए रहोगे वह निडर और बेझिझक होकर बोल पाओगे क्योंकि स्पीकर का काम बोलना ही होता है।
अपने डर को काबू में करने के लिए आपको हमेशा स्टेज पर जाकर बोलने का अभ्यास करना होगा जिससे आप ज्यादा से ज्यादा भीड़ में खड़े होकर अच्छा बोल सकेंगे।
आप हमेशा आसान शब्दों का उपयोग करे:
स्टेज पर हमेशा सरल शब्दों का उपयोग करना चाहिए तभी आप एक सफल पब्लिक स्पीकर बन पाएंगे जिससे आपके ऑडियंस को आपकी कहीं हर बात आसानी से समझ में आएगी।
कागज पर लिखकर न बोले:
एक अच्छा स्पीकर बनने के लिए आपको कभी भी कागज पर लिखकर बोलने की आवश्यकता नहीं पढ़नी चाहिए इससे आप अपने ऑडियंस पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं और अगर आप लिखकर भाषण देंगे तो यह ऑडियंस पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगा। कागज पर लिखकर बोलने से अधिकतर श्रोता बोर होने लगते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए।
गलती हो जाने पर आप लोगो से माफ़ी मांगने में शर्म महसूस न करे:
भाषण देते समय कोई जल्दी बाजी नहीं दिखाना चाहिए और अनजाने में अगर आपके मुंह से कोई गलत शब्द निकलता है तो आप माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी महसूस ना करें और तुरंत माफी मांग कर आगे भाषण देना शुरू करें जिससे श्रोताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और माफी मांगना एक अच्छे इंसान की निशानी होती हैं इसलिए गलती पर माफी मांगने में बिल्कुल भी शर्मिंदगी नहीं महसूस करनी चाहिए।
स्वयं पर विश्वास रखे:
किसी इंसान को कामयाब उसका आत्मविश्वास ही बनाते हैं। एक अच्छा स्पीकर या कोई भी अच्छा काम करने से पहले अपने आप पर विश्वास रखना होगा कि आप हर कार्य कर सकते हो तभी आप एक सफल इंसान बन सकते हो।
दूसरे Motivational स्पीकर के भाषण की नकल न करे:
किसी का नकल करके आपको कभी भी भाषण नहीं देना चाहिए क्योंकि जो भाषण श्रोता एक बार सुन चुके हैं वह दोबारा सुनने में समझ बर्बाद नहीं करेंगे इसलिए आप हमेशा अपने दिमाग से और अपने बल पर ही कोई कार्य या श्रोताओं के बीच खड़े होकर अपना भाषण दे। और साथ ही अपने अच्छे भाषण से अलग अलग पहचान बनाने का प्रयास करें।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के अपने इस आर्टिकल- एक सफल Motivational Speaker Kaise Bane? के जरिए हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी, उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी होगी आपको इससे जुड़े किसी भी सवाल को पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज के जरिए पूछ सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने social media पर Motivational Speaker Kaise Bane? इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें धन्यवाद!