काफी सारे लोग इस बात को बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं कि पैसों की बचत कैसे करनी चाहिए? (How To Save Money For Future In 2022 HINDI / Paiso Ki Bachat Kaise Kare – [HINDI] पैसे बचाने के तरीके क्या हैं? (Best Tips To Save Money / Paiso Ko Bachane Ke Tarike Kya Hain? / Money Saving Tips in Hindi) और जो भी इसके बारे में जानते हैं, वे हमेशा अपनी Salary में से, अपनी Income में से हर Month कुछ न कुछ पैसे बचाकर अलग रख ही लेते हैं। जिससे उन पैसों की Future में पड़ने वाली जरूरत में, या किसी और काम में उसका सही Use कर सकें। जिससे उन पर एकदम से Financially बोझ ना पड़े।
जो लोग हर Month अपनी Salary या Income में से पैसा नहीं बचाते हैं, उनके पास हमेशा Future में पड़ने वाली किसी भी ज़रूरतों या किसी भी तरह के काम के लिये पैसे नहीं होते हैं। और मजबूर होते हुए इन लोगों को किसी न किसी से कर्जा या Loan ही लेना पड़ जाता है। जिससे की उन सभी पर EMI या कर्जे का बोझ बढ़ता ही चला जाता है। फिर उस कर्जे को चुकाने के लिये उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा काम करना पड़ता है या अपनी Daily ज़रूरतों की बहुत सारी चीजों से भी मुंह मोड़ना पड़ता है। जिससे की उन्हें Mentally काफी ज़्यादा Tension होने लग जाती है। और फिर Future में उनके लिये पैसा बचा पाना एक बेहद कठिन काम हो जाता है।
Job या कोई छोटा-मोटा Business करने वाले लोग बहुत से ऐसे हैं। जिनके पास Month की Ending में पैसे बचते ही नहीं हैं। जैसे जैसे महीनों के दिन समाप्त होते चले जाते हैं, वैसे-वैसे ही उनके पास से पैसे भी खत्म होते जाते हैं।पैसे बचाने (Money Saving) का मतलब ये नहीं है कि आप कंजूसी करने लग जाओ या अपनी जरूरत की चीजों पर भी खर्चा करना बंद कर दो। पैसे बचाने (Money Saving) का मतलब ये होता है कि आप अपने पैसों का पूरी समझदारी से Use करो। और हमेशा पैसों को समझदारी के साथ ही खर्च किया करो। वहीं काफी लोगों के लिये पैसों को बचा पाना थोड़ा कठिन भी हो जाता है। लेकिन कभी भी Impossible नहीं हो सकता है। आपको बस थोड़ी सी समझदारी और एक Planning अपने पास रखने की ज़रूरत है फिर देखिए आप हर Month कुछ न कुछ पैसों को बचाना शुरू कर ही देंगे।
आज के इस Article के अंदर मैने आप सभी को पैसों की बचत कैसे करते हैं? के बारे में कुछ Best Tips बताई हैं, जिनके बारे में अब हम जानेंगे,

पैसे बचाने के Top 10 तरीके In HINDI | Top 10 Tips To Save Money In Hindi
अपना एक Monthly Budget तैयार करें:
वैसे तो ये Advice काफी पुरानी है और सभी लोग अक्सर दे ही देते हैं। और सबसे ज़्यादा मजेदार बात तो ये है कि Mostly लोग इसके बारे में काफी अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन करते काफी कम लोग ही हैं। क्योंकी असल में हमें एक Budget तैयार करने में काफी आलस आता है। और अपने खर्चों (Expenses) का हिसाब रखने में काफी ज़्यादा Boring Feel होता है। लेकिन यही गलती हमें काफी ज़्यादा भारी पड़ जाती है।
क्योंकि बिना Budget बनाएं हमें ये पता ही नहीं चल सकता कि हमें Monthly खर्चा आख़िर कितना करना है और कहाँ करना है। जिसके कारण से हम काफी जरूरत से ज्यादा और बेफिजूल ही खर्चा करते रहते हैं। और फिर हमारे पास Month के End में बिल्कुल भी पैसा नहीं बच पाता है। इसलिये हमेशा एक Monthly Budget जरूर से तैयार करें। जिसके लिये सबसे पहले आप अपनी Important खर्चों की एक List बना लें
For Example:-
- Daily Usage की चीजें। (जैसे:- दूध और सब्जियां)
- घर का राशन
- बच्चों की Studies। (जैसे Books और Fees)
- घर का Rent। (अगर है तो)
- Electricity का बिल।
- Phone या Internet का बिल।
- Travelling का खर्चा
- EMI (Car, घर या Loan की EMI)
- Restaurants में खाना खाने का खर्चा।
- Doctor का खर्चा आदि।
इससे आपको मालूम चल सकेगा कि आपका हर Month का जरुरी खर्चा कितना निकल रहा है। और आपका Monthly खर्चा (Expense) आपकी Salary से कम है या फिर ज्यादा है।
आप अपने Budget को 50/30/20 Rule के Accordingly बना सकते हैं। जिसके According आप अपनी Earning का 50% अपनी घर की Needs को पूरा करने (जैसे:-खाना-पीना, Studies, घर का Rent, Electricity Bill) पर ही खर्च किया करें। और अपनी Earning का 30% अपने Lifestyle के अंदर जैसे की Restaurants, Mobiles, Entertainment, Movies, Weekend Trips, T.V, Gym की Memberships) पर खर्च कर सकते हैं और बाकि बचे हुए 20% को आप Save करके रखें।
अपने Financial Goals को तैयार करें:
सबसे पहले आपको अपने कुछ Financial Goals को तैयार करना होगा। इससे आपको ये जानने को मिलेगा कि आप अपने पैसों को क्यों Save करना चाहते हो? जिससे की आप अपनी Earning में से हर Month एक Fixed Amount यानी की 10 से 20% बचाने के लिये ख़ुद को प्रेरित कर सके। जब आपको यही मालूम नहीं होगा कि आपको अपने पैसों की बचत क्यों करनी चाहिए? तब तक आप बिल्कुल भी Serious हो कर पैसों को नहीं बचा सकते हैं। Financial Goals को तैयार करने से पैसों को बचा पाना आपके लिए काफी ज़्यादा Easy हो जाता है। और आपकी Earning और Spending में एक Balance बना रहता है। इसके अंदर आप अपने Short Term या फिर Long Term के According Financial Goals तैयार कर सकते हैं।
For Example:- Short Term Goals जो की 1 से लेकर 3 साल के लिये होते हैं जो आपकी मदद
- Emergency Fund के लिये।
- Mobile या फिर Laptop खरीदने के लिये।
- Scooty या Bike खरीदने के लिये।
- Mobile या फिर Laptop खरीदने के लिये करते हैं।
For Example:- Long Term Goals जो की 4 सालों से ज्यादा के लिये होते हैं जो आपकी मदद
- बच्चों की Studies के लिये।
- अपने Retirement के लिये।
- अपना घर खरीदने के लिये।
- और या फिर बच्चों के शादी-ब्याह के लिये कर सकते हैं।
अगर हो सके तो आप अपने इन Goals को कहीं Safe जगह पर लिखकर रख लें। और किसी ऐसी जगह पर ही रखें जहाँ से ये आपको बार-बार दिखाई देते रहें। जब आप इस तरीके से अपने Financial Goals को बनायेँगे, तो आप अपनी Income में से पैसे बचाने के लिए काफी ज़्यादा प्रेरित होते रहेंगे।
खर्चों को Control में रखें:
Budget को तैयार करने से आपको ये मालूम चल जायेगा कि आपके खर्चे आपकी Salary से आख़िर कम हैं या फिर ज्यादा हैं। यदि आपके खर्चे आपकी Salary से भी कम हैं तो आप Easily अपने पैसों को Save कर सकते हैं। लेकिन यदि अगर आपके खर्चे आपकी Salary से ज्यादा हैं तो Definitely आपको कहीं से कर्ज़ा लेना ही पड़ेगा। और पैसों की Savings तो आप कर ही नहीं पायेंगे।
इसलिये अपने खर्चों (Expenses) को कम करना शुरु कर दे। जहाँ आपको बहुत ही ज्यादा जरुरत देखने को मिले, वही खर्च करें। बेकार में खर्चा करना बिल्कुल बन्द कर दे। आपके Monthly खर्चे लगभग इतने ही होने चाहिये जितना कि आप अपनी सारी Needs को भी Complete कर सकें और हर Month कम से कम 20% अपनी Income का Part बचा कर भी रख सकें। इसलिये आपको अपनी Earning के 80% Part को ही हमेशा खर्च करना चाहिए। 20% Part को हमेशा Save करके रखें।
अगर आपके खर्चे 80% Part से भी अधिक हो रहे हैं तो आपको अपने खर्चों को कम या फिर Control में रखना होगा। उसके बाद आपको अपने सभी खर्चे (Expenses) अपने Budget के According ही करने होंगें। Starting में आपको थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है, लेकिन Time के साथ आपको इसकी Habit पड़ती चली जाएगी।
अपनी जरूरतों और इच्छाओं के बीच के Difference को समझें:
किसी से भी बात करने के लिये हमारे पास Mobile Phone का होना बेहद ज़रूरी है, ये हमारी एक तरह से जरूरत ही है। लेकिन क्या हमारे पास I Phone होना चाहिये? ये हमारी एक इच्छा है। इसलिये नहीं, हमे अपनी ज़रूरतों और इच्छाओं के बीच के Difference को समझना होगा। और अपनी जरूरत तथा Budget के According ही खर्चा करना चाहिए जो कुछ काम एक लाख रूपए का I Phone कर सकता है वही काम 10000 रूपए का Mobile Phone भी कर सकता है। इसलिये हमे कभी भी अपनी इच्छाओं और Show Off के लिये जरूरत से ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहिए। अगर आप Rent पर रहते हैं और अकेले ही हैं तो आपके लिये केवल 1 BHK ही पर्याप्त है। तो सिर्फ अपना Standard या Show Off करने के लिये कभी भी 2 BHK में रहना मत शुरु करना ये सिर्फ बेफिजूल का खर्चा हैं। अगर Husband और Wife 2 लोग हैं तो ऐसे में 2 BHK काफी है इस Situation में 3 BHK की जरूरत ही नहीं है।
इसी तरह से अगर आपका 5 लाख रूपए से कम कीमत वाली Car से काम चल सकता है, तो फिर सिर्फ Show Off के लिये 10 लाख रूपए की Car लेने की कोई भी ज़रूरत या फायदा आपको नहीं है। इसलिये केवल उतना ही खर्चा (Spend) करे जितना आपके Budget के अन्दर हो जाए, बेफालतू के खर्चें से बिल्कुल दूर ही रहे, मैं आप सभी से ये बिल्कुल भी नहीं कहूँगा कि आप अपनी इच्छाओं (Desires) को बिल्कुल भी पूरा ना करो। यदि आपकी इच्छा या फिर आपकी ख्वाहिशें आपके Budget के अन्दर ही Complete हो जाती हैं तो उन्हें जरुर से पूरा करें। लेकिन यदि आपकी इच्छाओं (Desires) को पूरा करने का खर्चा आपके Budget से भी बाहर जा रहा है तो फिर कुछ Time तक ऐसे खर्चों को ना ही करें। जब तक आपके पास किसी भी Particular चीज को Afford करने के लिए Sufficient पैसे ना Collect हो जाये, तब तक आपको सिर्फ इंतजार ही करना है। या फिर ऐसे में आपको अपनी Earnings को बढ़ाने की कोशिश करनी होगी।
अपने Credit Cards का इस्तेमाल सोच-समझ कर करें:
Credit Card का सबसे Benefit आपको ये होता है कि इससे आप तब भी कुछ न कुछ खरीद सकते हैं जब आपके पास पैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। Banks आपको Credit Card के Bills का Payment करने के लिये 50 Days तक का Time देते हैं। कभी Emergency में पैसे ना होते हुए भी खरीददारी करने के लिये Credit Card एक बहुत ही बढ़िया साधन है।
इसी के साथ Credit Card से कुछ खरीदने पर खूब सारे Offers भी मिलते हैं। जैसे की Discount और Cash back, Credit Card के Through Shopping करने का फायदा तभी है जब आप इसका सोच-समझकर के Use करते हैं। ज्यादातर Credit Card साथ में होने से लोग बिना किसी Need के और बहुत ज्यादा ही Shopping कर लेते हैं।
आपको ध्यान देना चाहिए की Credit Card से केवल उतनी ही Shopping करनी चाहिए, जितनी आपके Budget के अंदर हो सके, या जितना की आप उसे बाद में चुका सकते हैं। अगर आपने अपने Credit Card का Bill Time पर नहीं चुकाया तो आप पर Penalty लगने के साथ-साथ 40% तक का Interest भी लग सकता है। और इससे आपका CIBIL Score भी खराब हो जाता है।
अपने बिल और अन्य खर्चों को बिल्कुल कम कर दे:
हमारी Daily Life के अंदर ऐसे काफी सारे छोटे छोटे खर्चे होते हैं जिन पर हम कभी ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। वैसे तो ये हमें मामूली ही लगते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है की ऐसे ही छोटे छोटे खर्चे मिलकर Month के End में आते-आते काफी बड़ा Amount बन जाते हैं। जैसे की मान लें अगर आपके पास एक Car है और हमे पास की किसी Market में जाना है तो ऐसे में हम Car से ही जायेंगे या फिर अगर हमारे पास Bike है तो हम अपनी Bike से ही जायेंगे। बल्की इसकी जगह पर हम लोग अपनी Cycle या फिर पैदल भी जा सकते हैं। Daily के हिसाब से देखे तो Petrol का खर्चा लगभग 10-15 रूपये ही आएगा, लेकिन अगर Monthly Basis से देखा जाए तो ये तकरीबन 400-500 रूपये तक हो जाएगा।
इसी तरह से अगर Month में 5-6 और अधिक खर्चे हों जाये तो ऐसे में Total अधिक खर्चें 2-3 हजार रूपये हो सकते हैं। जिसके बारे में हम में से ज्यादातर लोग कभी सोचते ही नहीं हैं। इन सबके अलावा ऐसे ही आप सभी देखते होंगे कि हमारे घरों में काफी सारी Lights, पंखे, T.V, A.C या फिर Cooler ऐसे ही बिना किसी Use के भी चलते रहते हैं, जिससे सिर्फ आपका Electricity का Bill ही बढ़ता है। इसलिये आपको जिस भी चीज की जितनी भी जरूरत महसूस हो उसे उतना ही Use करें। जब ज़रूरत ना महसूस हो तो उसे बन्द ही कर दें।
आप नीचे बताई गयी चीजों का सही तरीके से Use करके अपने अधिक खर्चों और Bills के अंदर कमी कर सकते हैं।
- Electricity से चलने वाले Devices जैसे की Light ,पंखा, Cooler, T.V, AC की जब Need ना हो तो उन्हें बन्द ही रखें।
- अगर आपको कहीं अपने आस पड़ोस में ही आना-जाना है तो ऐसे में आप अपनी Car या फिर Bike पर जाने के बजाय अपनी Bicycle या फिर पैदल ही जाने का Try करें।
- पानी का Use जितना हो सके उतना कम से कम और अपनी Need के According ही करें। इससे एक तो पानी की बचत होगी, और दूसरा आपके Bills में भी कमी होगी
- Internet और TV Cable के Plans भी अपनी Need के According ही लें। जिन भी Channels को आप नहीं देखते हैं उनका पैसा देने की आपको कोई ज़रूरत नही है।
इन सब तरीकों से आप छोटी-छोटी Savings को करके Month के कई हजार रूपये तक आसानी से बचा सकते हैं।
Shopping List हमेशा आपके साथ होनी चाहिए:
एक बार मैं T Shirt खरीदने के लिये Market में गया। और जब मैं वहां से वापिस आया तो मैंने देखा की मेरे पास दो Shirts, एक Jeans, एक Trousers, और एक की जगह पर दो T-Shirts और Big Bazar से खरीदा हुआ कुछ सामान भी साथ था। और इसके अंदर दूसरी हँसी वाली बात ये है कि इसके अंदर से एक Shirt एक T-Shirt और Jeans एक Year तक मैं पहन ही नहीं सका,
ऐसा अक्सर सब लोगों के साथ ही होता है। कि वे बाज़ार से लेने कुछ जाते हैं और वहां से लेकर के कुछ और ही आ जाते हैं। और कभी-कभी तो ऐसी चीजें तक ले आते हैं। जिनकी हमे कभी Need ही नहीं होती है। आपने अक्सर Malls के अंदर Notice किया होगा कि Billing Counters के पास ₹100 से कम वाली कई सारी चीजें रखीं रहती हैं। जिन चीज़ों को देखकर हम जैसे Customers भी उन चीज़ों में से कुछ न कुछ तो जरूर से खरीद ही लेते है, जो की Line में लगा हुआ होता है। इन सभी चीजों और Unnecessary खर्चों से बचने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका ये है कि जो भी चीजें आप खरीदना चाहते हैं उनकी पहले घर पर ही एक List तैयार कर ले और उसी को अपने साथ लेकर के जाएं और List के According ही बाज़ार से Shopping करें।
List तैयार करना वैसे तो कुछ लोगों को बहुत ही Boring और फालतू का काम लगता है। लेकिन इसके बहुत से Benefits हैं। जैसे की आप Unnecessary और बेफालतू की चीज़ों को खरीद कर उन्हें अपने घर लाने से बचेंगे। जिससे आपका Unnecessary का खर्च कम हो जाएगा। इससे आपका Time बचेगा। अगर आप बिना List बनाएं Market जायेंगे तो जरूर से कुछ न कुछ भूल ही आयेंगे जिसे खरीदने आप फिर से जाएंगे। जिससे की आपका Time और Money दोनों Extra ही खर्च होंगे।
Buy 2 And Get 1 Free जैसे Offers को Ignore करें:
मान लीजिए की आप एक Shirt को खरीदने बाज़ार में गए और आपने वहाँ पर एक Offer देखा कि आपको दो Shirts खरीदने पर एक Shirt FREE मिल रही है इस Offer को देखकर आपने बिना मतलब ही दो Shirts खरीद ली। अब जब वापिस से आप घर आते हैं तो आपके पास एक साथ तीन Shirts होती हैं। क्या आपने कभी भी अपनी Life में इस तरह के खर्चों को Notice किया है। कि आपने जितना सोचा था उससे भी दो गुना ज़्यादा आप बाज़ार में खर्च करके आ गए हैं
For Example एक Shirt का Price ₹1000 था। तो आप ऐसे में आप ₹2000 के अंदर तीन Shirts लेकर के आ चुके हैं। मतलब की ₹667 की एक Shirt हो गई। इसका मतलब तो ये हुआ की आपको केवल 33% का ही Discount प्राप्त हुआ। अगर आप केवल एक ही Shirt को खरीदते तो आप सिर्फ ₹1000 ही खर्च करते। जिसकी जगह पर अब आप ₹2000 खर्च कर चुके हैं, ज़रा सोचिए क्या असलियत में आपको 3 Shirts की Need भी थी? या बस ऐसे Offer को देखकर ही आपने Shirts को खरीद लिया। इसलिये जितना भी हो सके, इस तरह के Offers को खुद से दूर ही रखें।
एक Health Insurance Policy को खरीदे:
अब यहाँ पर आपके Mind में एक Question आ सकता है कि Health Insurance Policy को अगर हम खरीदते हैं तो ऐसे में पैसे कैसे बचाये जा सकते हैं?
दोस्तों, आज के Time का कुछ भी भरोसा नहीं है। किसी भी तरह की कोई बीमारी या Accident कभी भी पहले से बताकर नहीं आती है। अगर आप Fever की भी दवा लेने Hospital जाते हैं तो 2 से 3 हजार तो यूं ही खर्च हो जाते हैं। ऊपर वाला ना करे की कभी भी आपको या आपकी Family के किसी भी Member को कोई भी बीमारी हो जाये या कभी कोई Accident हो जाये और ऐसे में Hospitalized करना पड़ सकता है जिससे की कई हजारों या कभी-कभी तो लाखों तक का खर्चा हो जाता है। अगर बात करें Health Insurance Policy की तो इसका Premium 10 से 12 हजार तक का Yearly Plan होता है जिसमे की 2 से 3 लाख तक का आपको एक Cover मिलता है। इससे अगर आपको 10 हज़ार रूपये खर्च करके साल में 2 लाख रूपये का Benefit हो रहा है तो ऐसे में इसमें किसी भी तरह की कोई भी बुराई नही है।
हो सके तो 2nd Hand सामान ही खरीदा करें:
माना की नए सामान को खरीदने की ख़ुशी हम सब को अलग ही होती है। लेकिन आपको मालूम ही होगा की नए सामान काफी मँहगे भी होते हैं। इनकी जगह पर हम ज़रूरत के कुछ 2nd Hand सामान खरीदकर हम अपने काफी सारे पैसे की बचत कर सकते हैं। और वहीं दूसरी ओर ये भी ठीक है कि कुछ सामान 2nd Hand तो बिल्कुल भी नहीं खरीदने चाहिये। जैसे की Laptop, Mobile Phones या फिर अन्य Electronic Devices. लेकिन कुछ 2nd Hand सामान Half Price पर भी मिल जाते हैं। जैसे की Books। कई इस तरह की Websites भी हैं जहाँ पर हम अपनी जरूरत का 2nd Hand सामान आसानी के साथ खरीद सकते हैं। जैसे की OLX
आप अपनी Needs को बेहतर ढंग से समझें। फिर उसके बाद नए और पुराने सामान की Quality और Price के According Compare करना होगा। तभी उस Particular सामान को खरीदें। 2nd Hand सामान को खरीदकर आप अपने पैसों की 40% तक बचत कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के इस Article पैसों की बचत कैसे करनी चाहिए? या How To Save Money For Future In 2022 HINDI(Money Saving Tips in Hindi) के अंदर मैने आप सभी को पैसे बचाने के Top 10 तरीके In HINDI के बारे में बताया है, जिसमें की हम सभी ने समझा की हम अपने पैसों को कैसे Manage कर सकते हैं और पैसे बचाने के तरीके क्या हैं? उम्मीद करता हूँ कि इसमें बताए गए तरीकों से आपको काफी ज़्यादा Benefits मिलेंगे, और ये भी हो सकता है कि इनमे से कुछ बातों का पता आपको पहले से मालूम हों और इनसे अपने पैसे बचा भी रहे हों। लेकिन अगर अब तक आपने अपने पैसों की बचत करने की Habit नहीं अपनाई है तो जितनी भी जल्दी हो पाए, उतनी ही जल्दी डाल लीजिये। क्योंकि आपको आपकी ज़रूरत के Time पर पैसा ही सबसे ज्यादा काम में आएगा, इसीलिए हमेशा अपनें पैसों को सोच-समझकर ही Use किया करें।
इसे पढ़े: 50 Best Morning Positive Affirmations in Hindi
इसे पढ़े: लंबी जिंदगी जीने के लिए क्या करें?
इसे पढ़े: Sad Quotes About Love and Pain in Hindi
इसे पढ़े: सुबह जल्दी कैसे उठें?
इसे पढ़े: जिंदगी को बदल देने वाली आदतें