IIT ke liye best books in hindi : दोस्तों आज हम आपको IIT ke liye best books के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर दोस्तों आपको IIT का एग्जाम क्लियर करना है तो आपको काफी सारी पुस्तक मिल जाएंगे जिनका पढ़कर आप अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे।
दोस्तों आईआईटी जी का एग्जाम बहुत ही ज्यादा संख्या में छात्र हर साल देते हैं। हर छात्र आईआईटी के एग्जाम के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करता है और वह चाहता है कि वह उसे एग्जाम में सफल हो और अपने ड्रीम कॉलेज को पा सके।
आप अच्छे से तैयारी कर सके इसलिए हम आज आपके लिए iit jee best books के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे साबित होने वाली है । हम आपको ऐसी पुस्तकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने एग्जाम के लिए बहुत ही अच्छे से तैयारी कर सकेंगे साथ ही साथ अपने एग्जाम को क्वालीफाई भी कर पाएंगे। तो चलने देखते हैं best books for IIT JEE in hindi

IIT JEE books in hindi
दोस्तों आपको मालूम होगा कि iit jee selection प्रोसेस मैं दो चरण होते हैं
- Jee main
- Jee advance
JEE main books in hindi
अगर दोस्तों हम जी मैंस की बात करें तो इसमें तीन सब्जेक्ट होते हैं मैथ ,फिजिक्स और केमिस्ट्री आप यदि jee main को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप एडवांस की तरफ बढ़ जाते हैं। एडवांस clear करने के बाद आपको आईआईटी के कॉलेज में एडमिशन मिल पाते हैं।
Jee main math books
दोस्तों हम आपको jee main maths book के collections बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है।
दोस्तों अगर हम बात करें कि जी मैंस में मैथ के लिए आपको सबसे पहले तैयारी कहां से शुरू करनी है तो वह है आपको एनसीईआरटी बुक से अपने जी मेंस के मैथ की तैयारी के लिए शुरुआती दौर अपनाना पड़ेगा। एनसीईआरटी बुक्स की मदद से आप अपने बेसिक कॉन्सेप्ट को स्ट्रांग कर पाएंगे।
Objective mathematics by RD Sharma :
इस बुक में आपके कांसेप्ट को बहुत ही अच्छे से बिल्ड किया जाएगा साथ ही साथ इसमें आपको एमसीक्यू क्वेश्चंस के सोल्यूशन बहुत ही बिस्तर में समझाएं गए होंगे।
फेसबुक में आपको बहुत तरह की सॉल्विंग टेक्निक बताई गई होगी साथ ही सॉल्व एमसीक्यू क्वेश्चन भी आपको देखने को मिल जाएंगे इस पुस्तक की खास बात क्या है कि इसमें चैप्टर के और में आपको मॉडल टेस्ट मिल जाएंगे जिनसे आप अपनी तैयारी और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
Complete mathematics for JEE Main TMH :
इस बुक में आपको चैप्टर और टॉपिक वाइज 17 साल से भी ज्यादा सोल्वड पेपर मिल जाएंगे। यह बुक आपको main और एडवांस दोनों में मदद करेगी।
फेसबुक में आपको बहुत सारे टिप्स ट्रिक्स और टेक्निक मिल जाएंगे साथ ही साथ आपको नोट्स भी मिलेंगे। इसमें आपको थियोरेटिकल कॉन्सेप्ट मिल जाएंगे जो सॉल्वड एग्जांपल और प्रैक्टिस क्वेश्चन के साथ जुड़े हुए रहेंगे।
वापस पुस्तक को अमेजॉन पर आसानी से खरीद सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतरीन बनाकर अपना एग्जाम क्वालीफाई कर सकते हैं।
Algebra by Dr. S K Goyal:
इस बुक में आपको अलजेब्रा से जुड़ी सभी प्रश्न और सभी टॉपिक को बहुत ही ज्यादा विस्तार से बताया गया है अगर आप अपने अलजेब्रा को बेस्ट करना चाहते हैं तो इस बुक से आप अपने jee की तैयारी कर सकते हैं।
Differential Calculus by Amit M Agarwal :
Maths मैं डिफरेंशियल कैलकुलस बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है और इससे बनने वाले सभी प्रश्न काफी ज्यादा पूछे जाते हैं आप इस पुस्तक से अपने डिफरेंशियल कैलकुलस को बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग बना सकते हैं ताकि आप अपने एग्जाम को अच्छे से अच्छा और बेस्ट दे पाएं।
Plane Trigonometry by S L Loney :
प्लेन trigonometry के लिए यह बुक आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है इसमें आप ट्रिग्नोमेट्री से जुड़े सभी तरह के प्रश्न को हल कर पाएंगे और साथ ही साथ नई ट्रिक को भी सीख पाएंगे जो आपको हर तरह के प्रश्न को सॉल्व करने में मदद करेंगे।
Jee main physics Books
दोस्तों हम आपको jee main physics book के collections बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है।
Understanding Physics by D.C pandey :
फिजिक्स को बहुत ही ज्यादा गहराई से समझने के लिए डीसी पांडे की यह पुस्तक काफी ज्यादा अच्छी मानी गई है इससे आप फिजिक्स के हर कांसेप्ट को बहुत ही ज्यादा गहराई से समझ पाएंगे।
Concepts of physics ( volume 1 and 2 ) by H. C Verma :
एचसी वर्मा की इस बुक में अपने बेसिक कॉन्सेप्ट को काफी ज्यादा स्ट्रांग कर पाएंगे।
Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick and Walker :
इस बुक में आपकी फिजिक्स से जुड़े सभी सब्जेक्ट कांसेप्ट को काफी ज्यादा क्वालिटी में समझाया गया साथ-साथ इसमें जो भी प्रश्न दिए जाते हैं वह jee में कई बार पूछे गए हैं।
Problem in general Physics by IE Irodov :
जनरल फिजिक्स से जुड़े सभी प्रॉब्लम को इस बुक में दर्शाया गया है और उनके सॉल्यूशन को बेस्ट तरीके से समझाया गया है अगर आप फिजिक्स को बहुत ही ज्यादा अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप इस बुक को खरीद सकते हैं।
NCERT Textbooks( for class 11 and 12) :
एनसीईआरटी के सभी बुक को बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट माना गया है यह आपकी बेसिक को इंस्टॉल करेगी साथ ही साथ आपके सभी कॉन्सेप्ट को काफी ज्यादा मजबूत बना देंगे आप फिजिक्स के लिए सबसे पहले तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jee main Chemistry Books
दोस्तों हम आपको jee main chemistry book के collections बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है।
केमिस्ट्री में तीन पार्ट होते हैं ऑर्गेनिक केमेस्ट्री इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और फिजिकल केमेस्ट्री। इनमें से कौन से part के लिए कौन सी किताबें अच्छी रहेगी चलिए देखते हैं।
For Organic Chemistry
Organic chemistry by Morrison & Boyd :
अगर आपकी केमिस्ट्री काफी ज्यादा स्ट्रांग हो चुके हैं और आप ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के प्रैक्टिस के लिए प्रश्न करना चाहते हैं तो आप इस बुक को जरूर इस्तेमाल करें इस बुक में आप काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर पाएंगे साथ ही साथ अपनी केमिस्ट्री को काफी ज्यादा स्ट्रांग बना सकते हैं।
Organic chemistry by O P Tandon :
ओपी टंडन की यह बुक काफी अच्छी मानी गई है इसमें सभी टॉपिक को बहुत ही गहराई से समझाया गया है साथ ही साथ हर एक कांसेप्ट को अच्छे से बताया गया है।
A guidebook to mechanism in organic chemistry by Peter Sykes :
जब आप अपनी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की तैयारी काफी अच्छी तरीके से कर ले और प्रैक्टिस भी कर ले तो आप गाइडेंस के लिए इस बुक का इस्तेमाल करें इसमें ऐसे मैकेनिज्म बताए गए हैं जो आपकी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को काफी ज्यादा स्ट्रांग बना देगी।
For Inorganic Chemistry
Concise Inorganic Chemistry J. D Lee :
यह बुक इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए एक तरह से रेफरेंस बुक पानी गई है आप इसे अपनी इन ऑर्गेनिक के सभी कंसेप्ट और फार्मूले अच्छे से समझ पाएंगे।
Inorganic chemistry by O P Tandon:
अपनी इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री कंप्लीट करने के बाद आप अपने प्रश्न को हल करने के लिए इस बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं इस बुक में पिछले कई साल में आए गए प्रश्न के सोल्यूशन काफी ज्यादा विस्तार से समझे गए हैं जिससे आप अपने कांसेप्ट को और भी ज्यादा स्ट्रांग बना सकते हैं और अपने आप को कॉन्फिडेंस भी कर सकते हैं।
Problems in Inorganic Chemistry by V. K. Jaiswal :
अगर आप इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना चाहते हैं और अपने कांसेप्ट को देखना चाहते हैं कि वह अच्छे से तैयार है या नहीं आप इस बुक को जरूर इस्तेमाल करें इसे आपके इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से जुड़े सभी सवाल हल हो जाएंगे साथ ही साथ आप अपने कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर कर पाएंगे।
For Physical Chemistry
Physical Chemistry by OP Tandon:
फिजिकल केमिस्ट्री की ओपी टंडन की यह बुक आपके सभी कंसेप्ट और बेसिक नॉलेज को काफी ज्यादा स्ट्रांग कर देंगे यह आपका फिजिकल केमिस्ट्री की रेफरेंस के लिए काफी ज्यादा अच्छे साबित होगा आप इस बुक को एक बार जरूर पढ़ें।
Physical Chemistry by PW Atkins :
इस बुक में आपको फिजिकल केमिस्ट्री से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर काफी ज्यादा विस्तार में बताए गए हैं और साथ ही साथ पिछले वर्ष में पूछे जाने वाले प्रश्न को भी काफी ज्यादा अच्छे से समझाया गया है आप अपनी फिजिकल केमिस्ट्री के कांसेप्ट को क्लियर करने के बाद इस बुक से अपने प्रश्न सॉल्व कर सकते हैं जिससे आपको कॉन्सेप्ट की अच्छी नॉलेज हो जाएगी और साथ ही साथ आप अपना कॉन्फिडेंस भी बना पाएंगे।
Wiley Physical Chemistry for jee by vipul Mehta :
यह पुस्तक एडवांस और main दोनों के लिए काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है। क्योंकि इस पुस्तक में सभी कॉन्सेप्ट को बहुत ही ज्यादा गहराई से समझाया गया है साथ ही साथ कई प्रश्नों के उत्तर इतने विस्तार से समझे गए हैं कि आप हर कांसेप्ट को अच्छे से समझ पाएंगे। आप jee main और advance की तैयारी इस book से ज़रूर करें।
Read More About : GK best books in Hindi
Conclusion:
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको best iit jee books के बारे में बताया है जो आपकी तैयारी के लिए सबसे अच्छी साबित होंगी। उम्मीद आज के मैरिज आर्टिकल से आपको काफी जानकारी मिली होगी और काफी ज्यादा सहायता भी मिली होगी।
अगर आप इन बुक को खरीदना चाहते हैं तो यह पुस्तक आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएंगे आप वहां से जाकर इन लोगों को खरीद सकते हैं और अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
अगर आपको आज का हमारे आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि सभी लोगों को इस आर्टिकल से काफी कुछ जानकारी मिले और वो भी अपनी तैयारी अच्छे से कर पाए । धन्यवाद! !