how to improve cibil score immediately
how to improve cibil score immediately, cibil score kaise badhaye, cibil score badhane ka tarika, cibil score badhane ke liye kya karen नमस्कार दोस्तों, आप जब भी कोई लोन लेने जाते है या फिर कोई नया क्रेडिट के लिए अप्लाइ करते है तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा उतना अच्छा है। इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए उपाय के बारे मे बताने वाले है।
आजकल लोग शौक मे नए नए क्रेडिट कार्ड बैंक से बनवा लेते है उससे शॉपिंग भी करते है पर सबसे जरूरी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट टाइम पर करना भूल जाते है। क्रेडिट कार्ड की पेमेंट टाइम पर न करना आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर पर असर डालता है। आपका क्रेडिट स्कोर हमेशा 700 से ऊपर होना चाहिए।
जब भी आप बैंक से कोई लोन लेते है या फिर कोई EMI कराते है उसका पेमेंट टाइम पर ही कर देते है या फिर पेमेंट करने मे देरी करते है उसके आधार पर ही आपको credit score की रेटिंग मिलती है पेमेंट टाइम पर न होने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। क्रेडिट स्कोर मे सुधार के लिए फिर उपाय खोजते रहते है।
अगर आप भी अपने क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए उपाय खोज रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा। यहाँ पर अपको क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के साथ साथ Credit score kaise calculate kare और Tips for improve credit score के बारे मे भी बताया गया है। क्रेडिट स्कोर की जानकारी के लिए हमारा आज का यह आर्टिकल जरूर पढे। आइए शुरू करते है।

What is credit score || क्रेडिट स्कोर क्या होता है
Credit score वो स्कोर होता है जिसके स्कोर पर यह तय किया जाता है की आपको लोन दिया जाएगा या नहीं अगर दिया जाएगा तो कितना लोन आपको मिल पाएगा और कितने रेट पर आपको लोन मिलेगा। यह सभी बातें आपके क्रेडिट स्कोर पर ही निर्भर करती है दोस्तों अगर आपने कभी भी लोन लिया है या लेने वाले है तो credit score के बिना आप लोन नहीं ले सकते है।
credit score या cibil score आजकल बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है चाहे आप बैंक मे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ कर रहे हो या लोन के लिए बैंक हमेशा ही आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको कम रेट पर लोन दे देती है।
क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट हिस्ट्री को बताता है की आपने पिछले लिए हुई सभी लोन और EMI का पेमेंट टाइम पर किया है या नहीं आपके सभी लिए हुए लोन कितने है। आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर भरते है या नहीं यह सभी जानकारी आपके क्रेडिट स्कोर का स्कोर तय करती है।
इसे पढ़ें: share market tips for beginners hindi
क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए उपाय
अपने क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए अपको यहाँ पर कुछ tips के बारे मे बताया जा रहा है जिनको फॉलो करके आप अपना Credit score अच्छा कर सकते है तो आइए शुरू करते है।
जब भी आप कोई लोन लेते है या फिर कोई EMI कराते है उसका पेमेंट टाइम पर ही कर देते है या फिर पेमेंट करने मे देरी करते है उसके अनुसार ही आपको credit score की रेटिंग मिलती है। जब भी क्रेडिट स्कोर का नाम आता है cibil score भी सुनने को मिलता है।
CIBIL एक कंपनी है जिसका पूरा नाम Credit Information Bureau India Limited है। यह कंपनी हमारे लोन और EMI का रिकार्ड रखती है। 2001 मे RBI ने लाइसेन्स दिया था।
अपने क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए जिस बैंक मे आपका सैविंग अकाउंट है या फिर किसी भी बैंक मे FD यानि fixed deposit करवाले जैसे कि अगर आप 1 लाख रुपए का FD कराते है तो आपको 85 से 90 हजार तक लोन आसानी से मिल जाएगा। उस FD 1 से 2 प्रतिशत इन्टरिस्ट ज्यादा लगता है। समय समय पर पेमेंट करने से आपका क्रेडिट स्कोर मे भी सुधार आएगा।
अपने क्रेडिट स्कोर समय समय पर चेक करे और डीटेल मे अच्छे से चेक करे। चेक करने पे कोई गड़बड़ या गलती मिलती है तो भारत की credit Bureau वेबसाईट TransUnion CIBIL, Equifax, Experian जहाँ पर जाकर आप शिकायत दर्ज कर सकते है।
क्रेडिट स्कोर एक तीन डिजिट का नंबर होता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर 300 से 500 के बीच मे है तो यह एक बेकार क्रेडिट स्कोर है इस क्रेडिट स्कोर पर कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड या लोन नहीं देगी। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 500 से 650 के बीच मे है तो यह ठीक क्रेडिट स्कोर है लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 900 के बीच मे है तो यह एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट स्कोर है। इसमे बैंक अपको आसानी से क्रेडिट कार्ड या लोन दे देती है।
Credit score kaise calculate kare?
दोस्तों आप सभी क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए उपाय तो आप जान चुके है लेकिन अगर आप Credit score kaise calculate kare ये नहीं जानते है तो आप अपना क्रेडिट स्कोर कैसे improve कर पाएंगे। अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर कैल्क्यलैट करना जान गए तो अपने क्रेडिट स्कोर मे सुधार भी आसानी से कर पाएंगे।
- Payment History: क्रेडिट स्कोर 300 से 850 की रेंज मे होता है यहाँ पर सबसे जरूरी बात होती है आपकी पेमेंट हिस्ट्री जो की 35% की वेटेज पर होता है की आपने अपनी कितनी पेमेंट टाइम पर की है।
- Credit Exposure: 30% वेटेज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को दिया जाता है यानि की आपको कितना क्रेडिट मिला है और आप कितना लोन ले चुके है।
- Credit History: इसका वेटेज 15% होता है आपका लोन जितना लंबा होगा उतना ही अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा।
- Credit Type: आपके कितने secure loan है और कितना unsecure loan आपके जितने ज्यादा secure loan होंगे उतना ज्यादा बेहतर आपका credit score होगाऔर इसकावेटेज 10% होता है
- Recent Credit History: आपने कोई लोन लिया है या फिर किसी भी लोन की इंक्वैरि की है। यह भी अपने क्रेडिट के स्कोर पर असर डालता है। इसका वेटेज 10% होता है।
Credit score kaise check kare?
क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए वैसे तो बहुत से तरीके है जैसे की cibil, CIRF, Equifax और Experian जहाँ से आप अपना credit score आसानी से चेक कर सकते है यहाँ पर हम अपको paytm app से क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे के बारे मे बताने वाले है।
Paytm से क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले आपके पास Paytm app होनी चाहिए। paytm app को ओपन करने के बाद नीचे अपको free credit score का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही अपको आपका क्रेडिट स्कोर पता लग जाएगा।
इसे पढ़ें: Daily Motivational Quotes For Success
credit score Zero होने पर लोन कैसे ले सकते है?
आपने यह तो सुना होगा की लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर हमेशा 700 के आस पास होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो अपना क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए उपाय यहाँ आपको मिल जाएंगे।
लेकिन क्या आप जानते की अगर आपका क्रेडिट स्कोर ज़ीरो है तो आप फिर भी लोन ले सकते है आइए जानते है कैसे credit score Zero होने पर लोन कैसे ले सकते है? zero credit score पर लोन लेने के लिए नीचे दिए पॉइंट को फॉलो करे अपको आसानी से zero credit scoreपे भी लोन मिल जाएगा।
- अगर आप एक salaried employee है तो आपकी महीने की कमाई 13 हजार रुपए से ज्यादा होनी चाहिए।
- आप एक बिजनस को चलाते है तो कम से कम अपने बिजनस से 15 हजार रुपए महीने की आपकी कमाई होनी चाहिए।
- आपकी income हर महीने एक बैंक के अकाउंट मे क्रेडिट होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से 57 साल के बीच मे होनी चाहिए।
Tips for improve credit score
- एक ही समय पर बहुत सारे बैंक मे लोन के लिए कभी भी अप्लाइ न करे
- अपनी सभी EMI पेमेंट को टाइम पर ही भर दें।
- अगर आप कोई लोन नहीं लेते है तो लोन लेना शुरू करदे।
- कोई गैजिट जैसे मोबाईल लैपटॉप EMI पर लेना शुरू करे।
- इस बात का ध्यान रखें की कभी डेट सेटल्मन्ट के लिए चुनाव न करे।
- अपने क्रेडिट कार्ड से कभी भी cash withdrawal न करे।
- Cibil वेबसाईट पर जाकर समय समय पर अपना cibil score जरूर चेक करे और वहाँ पर हुई गलती को सही कराएं।
- नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ न करके अपने पुराने कार्ड का ही इस्तेमाल करे।
credit score के फायदे
बैंक से लोन लेने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन लेते समय बहुत से फायदे होते है। जैसे की
- आपने किसी बैंक से लोन लिया है उस लोन अप्रूवल जल्दी से जल्दी हो जाता है।
- आपको बहुत ही कम रेट के इन्टरिस्ट पर लोन मिल जाता है।
- आपके लोन या क्रेडिट कार्ड का जो ऐप्लकैशन है वो जल्दी अप्रूव हो जाती है।
- बैंक से आप जब भी लोन लेने जाते है तो आपकी bargaining power ज्यादा होती है
FAQ (Frequently Asked Question)
CIBIL kya hai?
CIBIL एक कंपनी है जिसका पूरा नाम Credit Information Bureau India Limited है। यह कंपनी हमारे लोन और EMI का रिकार्ड रखती है। 2001 मे RBI ने लाइसेन्स दिया था।
पर्सनल लोन लेने के लिए credit score कितना होना चाहिए
पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए इससे कम होने पर अपको पर्सनल लोन नहीं मिलेगा।
Credit score कम होने पर लोन कैसे ले सकते है?
आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से कोई बैंक अपको लोन नहीं दे रहा है तो आप NBFC से लोन ले सकते है। NBFC के लोन थोड़े से ज्यादा होते है लेकिन आपको यहाँ पर आसानी से लोन मिल जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आपके लिए आज इस आर्टिकल मे क्रेडिट स्कोर मे सुधार करने के लिए उपाय(how to improve cibil score immediately) और इसे के साथ साथ क्रेडिट स्कोर से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारी जैसे Credit score kaise calculate kare, Tips for improve credit score और अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर credit score के फायदे के बारे मे भी बताया गया है।
इस आर्टिकल मे दी गई What is credit score और Credit score kaise calculate kare की जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें नीचे दिए गए comment Box मे हमें जरूर बताएं। हम आशा करते है की अपको आर्टिकल पसंद आते होंगे। आपको इस तरह के आर्टिकल पसंद है तो अपने दोस्तों परिवार मे जो अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते है उनके साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।