क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कैसे करे? | cryptocurrency me invest kaise kare?

भारत में Cryptocurrency में इन्वेस्ट कैसे करे | cryptocurrency me invest kaise kare?

cryptocurrency me invest kaise kare, Cryptocurrency mein Bharat mein invest kaise kare नमस्कार दोस्तों स्वागत करते है आपका हमारी Website पर, जहां आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिलती है। तो दोस्तो दुनिया भर में Crypto currency का चलन बढ़ता जा रहा है, हर कोई इसमें निवेश कर रहा है। Cryptocurrency लोगो का पसंदीदा फाइनेंशियल एसेट बन गई है।

इसमें काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलते है, इसके बाद भी लोग crypto में निवेश करना नही छोड़ते। लेकिन Cryptocurrency में ऐसा क्या है, जो लोग इसमें बढ़ चढ़ कर निवेश कर रहे है।

Cryptocurrency में निवेश पर यदि इसके दाम ऊंचे हुए, तो इससे आपको फायदा हो सकता है। दोस्तो यदि आप भी Cryptocurrency में निवेश कर लाभ कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Cryptocurrency क्या है? Cryptocurrency mein Bharat mein invest kaise karein? इसके अलावा आपको कौनसे प्रकार के Cryptocurrency में निवेश करना चाहिए।

Table of Contents

cryptocurrency me invest kaise kare?

cryptocurrency me invest kaise kare
cryptocurrency me invest kaise kare

CryptoCurrency kya hota hai?

CryptoCurrency एक डिजिटल मुद्रा है, इसे आप कैश के रूप में हाथ में नही ले सकते। यह एक डिजिटल मुद्रा है जिसे आप सिर्फ एक फोन से दूसरे फोन में भेज सकते है। इसे आप सिर्फ Digital Wallet में ही स्टोर करके रख सकते है। सबसे पहली Crypto Currency को 2009 में विकसित किया गया था। बड़े बड़े बिजनेसमैन Crypto में निवेश कर काफी लाभ कमा रहे है। इसका पूरा नियंत्रण ऑनलाइन प्रकार से ही किया जाता है।

इसे पढ़ें: SIP Kya Hai

CryptoCurrency कैसे काम करती है?

Crypto Currency ब्लॉकचेन के आधार पर चलती है, इसकी इकाइयां खनन नाम की प्रक्रिया के हिसाब से बनाई जाती है। इसमें Crypto coin में उत्पन होने वाली समस्याओं को हल करने के लिए कंप्यूटर शक्ति का इस्तेमाल किया जाता है।

आप crypto मुद्रा ऑनलाइन खरीद सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार बाद में इसे खर्च कर सकते है या इन्वेस्ट कर सकते है। ब्लॉकचैन बैंक की ओर से काम करती है, Crypto में को भी ट्रांसजेशन होता है उसका पूरा data Blockchain में रखा जाता है।

CryptoCurrency कितने प्रकार की होती है?

Cryptocurrency कई प्रकार की होती है, जिसमे से कुछ यहां दी गई है:

Bitcoin

Bitcoin, क्रिप्टो की सबसे पहली और पुरानी प्रसिद्ध मुद्रा है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Cryptocurrency है, जिसका निर्माण साल 2009 में हुआ था।

Erhereum

यह Crypto का दूसरा प्रकार है, इसके अंतर्गत एक डिजिटल टोकन का इस्तेमाल किया जाता है, इसे ईथर कहा जाता है।

Litecoin

यह बिल्कुल Bitcoin की तरह ही है, यह करेंसी पीर टू पर टेक्नोलॉजी के चलते कार्य करती है। इस करेंसी की शुरुवात साल 2011 में की गई थी।

Dash

Dash का मतलब है Digital और कैश जिसको मिलकर बना है Dash. यह भी एक लोकप्रिय Crypto currency है, जो Bitcoin से भी जायदा अच्छी विशेषताएं रखती है। अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में, इसकी सुरक्षा बहुत अधिक है।

Peercoin

यह करेंसी पीयर टू पीयर करेंसी की तरह ही है, इसमें SHA-256 नाम के एल्गोरिथम का इस्तेमाल किया जाता है।

Ripple

यह Crypto currency distribute ओपन सोर्स प्रोटोकॉल के ऊपर आधारित है। इसका निर्माण 2012 में किया गया था, हाल ही में इसकी कीमत 10 मिलियन डॉलर की है।

Dogcoin

यह crypto की शुरुवात मजाक के तौर पर की गई थी, यह एक Meme पर आधारित है। लेकिन अब यह मशहूर Crypto currency बन गई है, हाल ही में इसकी कीमत 197 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

Faircoin

यह एक ऐसी Cryptocurrency है, जिएका डिजाइन काफी रचनात्मक है।

Monero

यह cryptocurrency का आखरी प्रकार है, जिसे 2014 में शुरू किया गया। यह ऐसी क्रिप्टो करेंसी है, जो सभी प्रणाली पर कार्य करती है। यह bitcoin की तरह ही है, जिसमे कंप्यूटर लेवल CPU का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे पढ़ें: English Motivational Quotes For Success

बिटकॉइन की उत्पत्ति कैसे हुई?

बिटकॉइन क्या होता है, इसके बारे में तो आप जानते ही है, यह सबसे पहली Cryptocurrency है। इसकी शुरुवात सातोशी नकामोटो ने की थी, इसका पहले लेन देन 2009 में 10 Bitcoin के रूप में किया गया। देखते ही देखते लोगो के बीच बिटकॉइन का चलन काफी बढ़ने लगा, अब बिटकॉइन की कीमत 13 लाख डॉलर के बराबर मानी जाती है।

Cryptocurrecy के फायदे

  • Crypto Currency का पूरा लेन देन ऑनलाइन प्रकार से होता है, जिससे सुरक्षा काफी मजबूत हो जाती है। इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सुरक्षा बहुत ही विदेश प्रकार की है। यही कारण है की इसमें धोखाधड़ी की संख्या बहुत ही कम हो जाति है।
  • क्रिप्टी करेंसी से किए जाने वाले कोई भी लेन देन और नॉर्मल लेनदेन दोनो में काफी अंतर है। Crypto में होने वाले लेनदेन बहुत ही कड़ी निगरानी में किए जाते है, जबकि नॉर्मल लेनदेन में कोई security नही होती।
  • आपने देखा होगा की Credit card से भुगतान करने पर आपको हर भुगतान पर आपको अधिक चार्ज के साथ भुगतान करना पड़ता है। लेकिन ऐसे में Crypto Currency आपको ज्यादा फायदा दे सकता है। इसमें आपको Credit card जितना चार्ज नहीं देना पड़ता।

Cryptocurrency के नुकसान?

अगर किसी चीज की कुछ खासियत होती है, तो उसकी कुछ न कुछ खामियां भी जरूर होती है। वैसे ही same क्रिप्टो करेंसी में भी है, इसके भी कुछ फायदे और नुकसान दोनो है।

  • Crypto currency में सबसे बड़ी कमी यह है की, यदि आप किसी को गलती से पेमेंट कर दे तो इसे आप वापस नहीं ले सकते।
  • इसके अलावा इसकी दूसरी सबसे बड़ी कमी यह है की, यदि गलती से भी आपकी crypto I’d आप भूल जाएं तो आप अपने वॉलेट को दुबारा access नही कर सकते। इसके अलावा आप उस वॉलेट में जमा पैसे को भी कही इस्तेमाल नही कर सकते।

क्या क्रिप्टोकरेंसी कानूनी रूप से सही है ? (Cryptocurrencies legal hain?)

इस सवाल का जवाब हर देश का अपना अलग – अलग हो सकता है, क्योंकि दुनिया में बहुत से देशों में क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग किया जा रहा हैं, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका आदि. किन्तु फिर भी कुछ देशों में यह पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं जिसमें चीन का नाम शामिल हैं.

Crypto Currency से होने वाले नुकसान से बचने के लिए क्या करे?

जब भी आपको Crypto currency के नुकसान का आभास हो तो आपको एक खतरो से कैसे बचना है। इसकी जानकारी यहां विस्तार से दी गई हुई है:

  • निवेश करने से पहले आपको निवेश कंपनी की अच्छे से जांच करनी है, और इसके अलावा आपको कंपनी के ओनर की भी जांच करनी है। यदि वह व्यक्ति अच्छा और प्रसिद्ध है यह आपके लिए अच्छा हो सकता है।
  • आपको इस बात की पृष्टि करनी है की आपकी हिस्सेदारी किस चीज में है, जैसे की कंपनी में, मुद्रा में या टोकन में। यह आपको जानना जरूरी है, यदि आप कंपनी पार्टनरशिप में है तो आपको शेयर के मुताबिक ही पैसा मिलेगा।
  • अगर आप टोकन खरीदते है तो आप इसके हिस्सेदार होंगे, इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देना है की कंपनी मुद्रा को विकसित करना चाहती है या यह पहले ही कर चुकी है।
  • आजकल लोगो मे Crypto का चलन काफी देखने को मिल रहा है, लेकिन यह हमेशा फायदे में होगी इसको कहना गलत है। Cryptocurrency को हैकर्स हमेशा हैक करने के चक्कर में लगे रहते है। इसलिए आपकी संपत्ति चोरी होने का खतरा हमेशा बना रहता है, इसलिए आपको इन सभी चीजों पर ध्यान देना है।

Cryptocurrency mein Bharat mein invest kaise kare

यदि आप Crypto में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आप भारत में भी निवेश कर सकते है। ध्यान रहे शुरुवात में आपको कम पैसों से निवेश करना है।

सही crypto Exchange को चुने।

Crypto एक्सचेंज एक प्लेटफार्म है जिसके जरिए हम Crypto currency को आसानी से खरीद और बेच सकते है। Crypto currency दो प्रकार की होती है, एक केंद्रीकृत crypto Exchange और दूसरा विकेन्द्रीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज। भारत में केंद्रीकृत crypto Exchange है, यह यूजर फ्रेंडली माने जाते है, और इसका इस्तेमाल भी आसान है। कुछ मशहूर Cryptocurrency exchange Coin Switch, CoinDEX, और Binance आदि।

इसके बारे में सही से सर्च करे।

अभी मार्केट में हजारों Crypto currency है, ऐसे में एक फायदेमंद करेंसी चुनना मुश्किल है। ऐसे में आप इसके बारे में अच्छे से सर्च करके एक फायदेमंद करेंसी चुन सकते है। आप crypto से जुड़ी जानकारी के लिए ऑनलाइन न्यूज भी पढ़ सकते है। आपको निवेश से पहले अच्छे से रिसर्च कर लेना बहुत जरूरी है, आपको किसी की बातो में नही आना है।

Crypto Currency Exchange पर अपना अकाउंट बनाए।

Crypto चेंज करने के लिए आपको सही एक्सचेंज का चयन करना है उस पर अपना अकाउंट बनाना है। आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज को चुन सकते हैं और इससे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना शुरू कर सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले कोई भी एक Crypto Currency Exchange एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको ऐप को ओपन करके इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना है, इसमें आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, नंबर मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी है। उसके बाद आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना है, इसका इस्तेमाल आपको Login करने में मदद करना है।

अब Crypto Currency Exchange करे।

Crypto currency exchange पर अपना अकाउंट वेरिफाई होने के बाद आप निवेश शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फोटो की जरूरत पड़ेगी। अब आपका अकाउंट एकदम तैयार है, अब निवेश शुरू कीजिए, इसके लिए आपको सबसे पहले अकाउंट में पैसे ADD करने है।

अपनी पसंद की Crypto currency को खरीदे।

जब आप करेंसी खरीदेंगे तो आपको दुनिया भर की करेंसी मिल जायेगी। आप अपनी पसंद की कोई भी Crypto currency खरीद सकते है, इसमें Bitcoin, Dogecoin, Ethereum, Tether, Binance, XRP आदि शामिल है। जब आप अपने पसंद की क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर लेते हैं तो इसके प्राइस बढ़ने या घटने पर आपको नुकसान या फायदा होगा।

Frequently Asked Questions?

प्रश्न1: क्रिप्टो वॉलेट क्या होता है?

उत्तर: जैसे आप अपने पैसों को ऑनलाइन फोन पर पेटीएम, Phonepe या गूगल पे पर संभाल कर रखते हैं। एप्स के अंदर एक वॉलेट होता है जिसमें आप अपने पैसों को जमा कर सकते हैं। हुबहू उसी तरह क्रिप्टो करेंसी वॉलेट एक ऐसा वॉलेट है जिसमें आप अपने क्रिप्टोकरंसी को संभाल कर रखते हैं। इसके जरिए आप आसानी से किसी को भी क्रिप्टोकरंसी भेज सकते हैं और उसे रिसीव भी कर सकते हैं।

प्रश्न 2: क्रिप्टो करेंसी वॉलेट कितने प्रकार के होते हैं

उत्तर: क्रिप्टो करेंसी वॉलेट दो प्रकार के होते हैं पहला हॉट वॉलेट और दूसरा कोल्ड वॉलेट। हॉट वॉलेट एक ऐसा वॉलेट है, जो पूर्ण रूप से ऑनलाइन तरीके से काम करता है। इसमें धोखाधड़ी की संभावना अधिक है क्योंकि यह पूरी तरीके से ऑनलाइन काम करता है। जबकि कोल्ड वॉलेट एक ऑफलाइन वॉलेट है, जो काफी सुरक्षित वॉलेट है।

प्रश्न 3: कौन सी क्रिप्टो करेंसी सबसे बेस्ट है?

उत्तर: यह कहना मुश्किल है क्योंकि हर Crypto currency के दाम की बाजार के अनुसार बदलते रहते हैं।

प्रश्न4: क्रिप्टो करेंसी को कहां से खरीदें?

उत्तर: जैसा की हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया कि क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए आपको क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की जरूरत होती है। क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप क्रिप्टोकरंसी खरीद और भेच सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Crypto currency के बारे में बताया। की crypto currency क्या है, और यह कैसे काम करता है, साथ ही इसके फायदे और नुकसान क्या है? साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी की Cryptocurrency mein Bharat mein invest kaise kare? आप Crypto currency को कैसे खरीद सकते है इसके बारे में हमने आपको कुछ जानकारी दी।

जब आप अकाउंट बनायेंगे तभी आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर पाएंगे। लेकिन निवेश से पहले आपको Crypto currency में निवेश के फायदे और नुकसान दोनो के बारे में जान लेना है। सोच समझ कर ही आपको निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी? यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top