हैलो दोस्तों , आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे credit card क्या है ? credit card क्यों लेना चाहिए ? credit card के क्या क्या फायदे और क्या क्या नुकसान है ?
आज के टाइम में दोस्तों credit card हर किसी के पास मिल जाएगा लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में अच्छे से जानकारी रखते होंगे। अच्छी जानकारी न होने के कारण लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आज के समय में किसी चीज़ का फयदा है तो उसके नुक्सान भी है। इसलिए हम आज के आर्टिकल में बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे और नुकसान है ?
हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है। क्या क्या महत्वपूर्ण बातें होती है ?क्या क्या ज़रूरी होता है ? इन सभी की जानकारी हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा ये आर्टिकल।

credit card क्या होता है ?
क्रेडिट कार्ड बैंक या financial institutions द्वारा जारी किया जाने वाला कार्ड है। जिससे आप एक निश्चित सीमा या लिमिट तक शॉपिंग या बिल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है और credit card se पैसा भी कमा सकते है ।
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप बिना किसी ब्याज के पैसे दे सकते है। Credit card में पहले से ही एक लिमिट होती है और इस लिमिट के भीतर ही हम खरीदारी या सर्विस का पैसा चुका सकते है।
यदि हम उस लोन को सही समय तक नहीं चुका पाते है तो हम कर्ज के लूप में फँस सकते है। इसलिए हमें इसके बारे में अच्छे से जानकारी मालूम होनी चाहिए।
क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब हुई थी ? (When was the credit card started)
Credit card की शुरुआत 1958 में कैलिफोर्निया में हुई। बैंक ऑफ अमेरिका जिसको हम वीजा कम्पनी के नाम से भी जानते है उन्होंने पहला credit card launch किया था। कंपनी ने 18 सितम्बर 1958 में दी ड्रॉप नाम से प्रयोग के माध्यम से पहले कार्ड की शुरुआत की थी।
आपके पास क्रेडिट कार्ड क्यों होना चाहिए ?
- एक अच्छा सा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए जरूरी है।
- इमरजेंसी प्रॉब्लम में सपोर्ट करता है
- रेवर्ड, कैशबैक, छूट, ऑफर्स काफी चीजों का फायदा ले सकते है
- ट्रांजेक्शन online या offline आसानी से कर सकते है।
- बड़ी खरीदारी कर सकते है और EMI के जरिये भुगतान कर सकते है ।
- Safely ट्रांजेक्शन कर सकते है और fraud से भी बच सकते है।
credit card के लाभ क्या क्या है
- वेलकम ऑफर्स : बैंक कार्ड धारक को गिफ्ट boucher, छूट या बोनस reward points के रूप में वेलकम ऑफर्स प्रदान करते है।
- रिवार्ड पॉइंट्स और कैशबैक : क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद आपको बहुत से रिवार्ड पॉइंट और कैशबैक भी मिलता है। जिसका आप फायदा या लाभ ले सकते है।
- EMI कन्वर्ट : ये credit card पर मिलने वाला सामान्य लाभ है। आप बड़ी खरीदारी कर सकते है और EMI के जरिये भुगतान कर सकते है ।
- बीमा : credit card के इस्तेमाल से आप बिना और दुर्घटना के मामले में एक निश्चित कवर राशि प्रदान कर सकते है।
- कैश एडवांस : credit card के इस्तेमाल से आप ज़रूरत पड़ने पर जब चाहे इमरजेंसी में नकद राशि ले सकते है।
- एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस :
कुछ credit card domestic airport के साथ साथ इंटरनेशनल airport पर साल में एक से ज्यादा बार लाउंज में ठहरने का ऑफर्स देते है।
क्रेडिट कार्ड के प्रकार
- शॉपिंग क्रेडिट कार्ड ( shopping credit card )
- रेवर्ड क्रेडिट कार्ड ( reward credit card )
- ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ( travel credit card )
- फुएल क्रेडिट कार्ड ( fuel credit card )
- एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड ( entertainment credit card )
- प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ( premium credit card )
- सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ( secured credit card )
- को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड ( co-brand credit card )
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है ?
id प्रूफ
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- वोटर id कार्ड
- पासपोर्ट
एड्रेस प्रूफ
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- टेलीफोन बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पिछले दो महीने का बैंक स्टेटमेंट
- वोटर id कार्ड
Income प्रूफ
- Latest सैलरी स्लिप
- फॉर्म-16
- IET return
एज सर्टिफिकेट
- 10 का स्कूल सर्टिफिकेट
- Birth certificate
- Passport
- Voter ID card
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें क्या है
सभी तरह की जो फीस होती है उसके बारे में पता होना चाहिए :
क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक कई तरह के शुल्क लगाता है । कार्ड जारी होने की फीस, वार्षिक फीस, कार्ड बदलने की फीस, आदि होते है। अगर आप पहली बार कार्ड लेने जा रहे है तोह इसको अच्छी तरह जाए जान ले।
ब्याज दर :
आपके पास ब्याज चुकाने के लिए क्रेडिट चक्र के पहले दिन से लेकर 50 दिन होते है। यदि आप समय पर नहीं चुकाते है तो आप से ब्याज वसूला जाता है।
क्रेडिट लिमिट :
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप कितना कितना पैसा खर्च कर सकते है इसकी भी एक सीमा होती है। आपको इसकी लिमिट के भीतर ही पैसा खर्च करना होगा वरना आपको भारी नुकसान देखने को भी मिल सकता है।ये आपके क्रेडिट स्कोर, payment history, आय और क्रेडिट utilization ratio के आधार पर अलग अलग हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट :
आपको हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर भी ध्यान देना होगा। आपने कहाँ कहाँ और कितना खर्च किया इसकी जानकारी आपको मालूम होनी चाहिए। इससे आपको लेन देन की जानकारी के बारे में पता चलता रहेगा।
वार्षिक शुल्क :
क्रेडिट कार्ड पर आपको वार्षिक शुल्क भी लगता है। सिल्वर, गोल्ड, platinum आदि हर कार्ड पर अलग अलग वार्षिक शुल्क लगता है। यदि आप कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए इसे upgrade करवाते है तो आपका वार्षिक शुल्क भी बढ़ जाता है।
क्रेडिट स्कोर बिल्डिंग :
अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अच्छे से करना होगा। आपकी ज़रा सी भी लापरवाही से बैंक आपका लोन एप्लीकेशन कैंसिल कर सकता है।
कॅश की सुरक्षा :
क्रेडिट कार्ड से आप Safely ट्रांजेक्शन कर सकते है और fraud से भी बच सकते है।
रिवार्ड्स और कैशबैक :
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद आपको बहुत से रिवार्ड पॉइंट और कैशबैक भी मिलता है। जिससे आप फायदा या लाभ ले सकते है।
क्रेडिट साइकिल :
अक्सर ऐसा देखा गया है की लोग पहले तो अंधाधुन्द क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लेते है और उसकी लिमिट को भूल जाते है जिससे वो क़र्ज़ में फास जाते है समय से पैसे न चुकाने पर ये लोग क़र्ज़ के लूप में फास के रह जाते है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये बातें याद रखें ( Must remember these points related to credit card )
समय पर पूरा बिल चुकाए : समय पर बिल चुकाने से आप क्रेडिट साइकिल से बच सकते है और आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा।
एक साथ अप्लाई न करें : एक साथ अप्लाई करने से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है जो की अच्छा नहीं है , इसलिए इस चीज़ से बचे।
अलग अलग लाभ ले : क्रेडिट कार्ड का अलग अलग लाभ लेने से आपको ही फायदा होगा और आप इससे काफी कुछ कमा सकते है।
नियमित इस्तेमाल करें : यदि आपने क्रेडिट कार्ड लिया है तोह आप इसका इस्तेमाल करते रहे। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका कार्ड डीएक्टिवेट हो सकता है जिससे आपको भरी नुकसान होगा इसलिए आप नियमित इस्तेमाल करते रहे।
credit card के नुकसान क्या क्या है? (What are the disadvantages of credit cards(
आज के समय में ऐसा होता है की लोगों को क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में मालूम तो होता है लेकिन वे इसके नुकसान के बारे में भूल जाते है या उनको इसकी जानकारी होती ही नहीं है।
क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान :
कर्ज के लूप में फास जाना :
अक्सर ऐसा देखा गया है की लोग पहले तो अंधाधुन्द क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लेते है और उसकी लिमिट को भूल जाते है जिससे वो क़र्ज़ में फास जाते है समय से पैसे न चुकाने पर ये लोग क़र्ज़ के लूप में फास के रह जाते है।
क्रेडिट स्कोर का बिगड़ना :
क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर न चुकाने से आपका क्रेडिट कार्ड सोरे बिगड़ सकता है।
ब्याज वसूला जाता है :
यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते है तो आपको अधिकतम ब्याज पड़ सकता है।
चार्ज के बारे में पता न होने से नुक्सान :
कभी भी किसी कंपनी या फिनांशल इंस्टीटुडे से आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उनके चार्जेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ऐसा न होने पर जब आपको बाद में पता चलेगा तो इससे आपको बहुत नुकसान हो सकता है।
सही प्रकार का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने से नुकसान :
जब भी आपको जिस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना हो तो आपको वही क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए अन्यथा आप को भारी नुकसान हो सकता है।
हमें क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं ?
क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए क्यूंकि इसके बहुत से फायदे है। भले ही आप इसके नुक्सान के बारे में सोचकर थोड़ा सोच में पड़ सकते है लेकिन ये आपके हाथ में है की आप इसका सही इस्तेमाल करते है या नहीं।
क्रेडिट कार्ड लेने से आप इमरजेंसी में पैसे की ज़रूरत को पूरा कर सकते है या और कई कार्य कर सकते है।
अगर आप सही समय पर लोन चुका सकते है और क्रेडिट साइकिल से बच सकते है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और इसका फायदा उठा सकते है।
लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आप इसके इस्तेमाल न ही करे तो अच्छा है वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।आप ब्याज में फंस जाएंगे और आप क़र्ज़ लूप में बंद जाएंगे।
FAQ ( Frequently Asked Quesions )
Q- भारत में credit card शुरू करने वाला पहला बैंक कौन सा था ?
देश में अपने ग्राहक को credit card जारी करने वाला पहला बैंक central bank of India है।
-Q credit card के लिये योग्यता शर्तें क्या क्या है ?
Credit card के लिए अलग अलग eligibility हो सकती है।बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीटूशन की अलग अलग शर्तें हो सकती है। हालांकि उम्र, निवास का शहर, आय, क्रेडिट स्कोर जैसी शर्ते रह सकती है। परंतु आवेदन की आय को लेकर सबसे बड़ा अंतर हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी आय होनी चाहिए।
-Qcredit card इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?
Credit card के जरिये कैश या पेमेंट के लिए पिन नंबर जरूरी होता है। Online payment के लिए वन time पासवर्ड भी ज़रूरी होता है।
-Qक्या credit card पर वार्षिक शुल्क भी लगता है ?
हाँ , क्रेडिट कार्ड पर आपको वार्षिक शुल्क भी लगता है। सिल्वर, गोल्ड, platinum आदि हर कार्ड पर अलग अलग वार्षिक शुल्क लगता है। यदि आप कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए इसे upgrade करवाते है तो आपका वार्षिक शुल्क भी बढ़ जाता है।
Read More About : स्टॉक मार्केट में निवेश करने की प्राथमिक जानकारी
Conclusion
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में अपने देखा की क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे और नुकसान होते है ? साथ हो साथ हमने आपको बहुत सी जानकारी दी जो भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी होती है।उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से काफी मदद मिली हो। हमने आपको ये भी बताया कि क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए इसकी क्या क्या ख़ास बातें है। क्रेडिट कार्ड क्यों नहीं लेना चाहिए इससे होने वाले नुकसान कैसे आपको कंगाल कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स क्या क्या है ये भी हमने आज आपको इस आर्टिकल में बतया। क्रेडिट कार्ड को लेना या न लेना अच्छे से इस्तेमाल करना ये सब आपके हाथों में है।
उम्मीद है आज के इस आर्टिकल से आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी परेशानियों का हल मिला होगा और अगर आपके मन में कोई भी शंका है तो आप हमसे डिसकस कर सकते है।
नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में आप आपकी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है। और अगर आपको इस आर्टिकल से मदद मिली हो तो आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज़र्रूर शेयर करे। धन्यवाद !!