Chat GPT Kya Hai? | और ये कैसे काम करता है

Chat GPT Kya Hai? और ये कैसे काम करता है

Chat GPT Kya Hai? टेक्नोलॉजी के इस जमाने में रोज कोई ना कोई अविष्कार होता ही रहता है हाल ही 2022 में 30 नवंबर को एक नया लांच हुआ है जिसका नाम chat GPT है इस समय इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसकी चर्चा तेजी से चल रही है इस समय हर एक व्यक्ति इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक है की Chat GPT Kya Hai? कई सारे दावे इस समय लोग चैट जीपीटी को लेकर कर रहे हैं इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है चैट जीपीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपके द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब आपके सामने लिखकर आता है। चैट जीपीटी का उपयोग करने वाले व्यक्ति को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिलता दिखाई दिया है।

तो आइए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की Chat GPT Kya Hai? चैट जीपीटी कैसे काम करता है? चैट जीपीटी कैसे यूज़ करें? चेक जी टी पी का फुल फॉर्म क्या है? आदि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आज हम आपको देंगे।

Chat GPT Kya Hai
Chat GPT Kya Hai

Chat GPT Kya Hai?

टेक्स्ट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया एक भाषा मंडल chat GPT है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा चैट जीपीटी का निर्माण किया गया है चैट बोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रकार का है यह भी एक सर्च इंजन गूगल की तरह है। इसके माध्यम से आप अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब पा सकते हैं इस समय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा में ही उपयोग करने के लिए मौजूद है अभी विश्व भर के हर भाषाओं में लांच नहीं किया गया है।

चैट जीटीपीटी खास बात यह है कि यह यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब टेक्स्ट फॉर्मेट में देता है और पूरे विस्तार से देता है इसका इस्तेमाल कंटेंट राइटिंग के लिए भी किया जा सकता है। चैट जीपीटी लांच होते ही लोगों की सुर्खियां बटोर ना शुरू कर दिया है दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक नया वर्जन और भी चैट जीपीटी का लांच हुआ है जिसका नाम chat gpt4 है।

इस नए वर्जन को Open AI कंपनी ने नए भाषा मॉडल के रूप में तैयार किया है यह इनपुट के तौर पर इमेज भी स्वीकार करता है।
परंतु बताया जा रहा है कि इसे जल्द ही हर भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा चैट जीपीटी पर आपके द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का संपूर्ण विस्तार से जवाब लिखकर आता है इसी कारणवश लोग इसे हर भाषाओं में उपलब्ध करने का इंतजार कर रहे हैं इस समय 2 मिलियन से अधिक इसके यूजर्स की संख्या हो चुकी है।

Chat GPT full form:

चैट जीपीटी का पूरा नाम या फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। यह एक सर्च इंजन गूगल की तरह ही काम करता है और आपके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रकार या कोई भी प्रश्न का जवाब तुरंत देता है। चैट जीपीटी 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया है।

Chat GPT कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी काम कैसे करता है इसकी संपूर्ण विस्तार जानकारी चैट जीपीटी के अधिकारी वेबसाइट में दी गई है पब्लिक आधार पर डेवलपर के माध्यम से चैट जीपीटी को ट्रेन करने के लिए डेटा का उपयोग किया गया है और इसके साथ साथ डाटा इस्तेमाल में जो लाया गया है उसी में से आपके पूछे गए प्रश्नों के जवाब यह चैट बोर्ड ढूंढता है। और सही जवाब सही लैंग्वेज में क्रिएट करके सही प्रकार से स्किन पर लिखकर दिखा देता है।चैट जीपीटी का इस्तेमाल कोई भी इंसान बड़ी आसानी से कर सकता है।

चैट जीपीटी की एक खासियत और अच्छी बात यह भी है की जवाब दिखाने के बाद आपको यहां या बताने का भी ऑप्शन मिलेगा कि आप उनके बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं और आपके द्वारा फिर से बताए गए जवाब के हिसाब से अपना डाटा अपडेट करता है। इसके काम करने का तरीका गूगल से काफी अलग है क्योंकि यूजर्स द्वारा पूछे गए सवाल पर गूगल डेटाबेस पर इंटरनेट पर अपलोड की गई जानकारियों में से आपका जवाब देता है परंतु चैट जीपीटी में ऐसा कुछ नहीं है वह आपके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न का उत्तर किसी टोल पर सर्च ना करके अपने अंदर स्थित फिड की जानकारियों के माध्यम से आपके सवालों सवालों के जवाब लिखित रूप से देता है।

Chat GPT कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आप भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि चैट जीपीटी कैसे इस्तेमाल करें? उसके बारे में आपको बताते हैं।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे आपको अपना अकाउंट पंजीकृत इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा क्योंकि चैट जीपीटी का इस्तेमाल आपका अकाउंट बनने के बाद ही कर सकते हैं और साथ ही आपको यह बता दे कि इसका इस्तेमाल वर्तमान समय में फ्री में किया जा रहा है चैट जीपीटी के लिए अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार है-

  • चैट जीपीटी का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउज़र  अपने फोन ओपन करना होगा।
  • Chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब उसका होमपेज आपके सामने खुलकर आएगा जहां आपको दो ऑप्शन login और sign up दिखाई देंगे।
  • Sign up ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमें आपको अपना Google account, email id,या Microsoft account के उपयोग से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • Email address अपना दर्ज करके continue ऑप्शन पर अब आपको क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और फिर ओटीपी दर्ज करके verify ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फोन नंबर वेरीफिकेशन होने के बाद अब आपका चैट जी पी टी का अकाउंट बन जाएगा।
  • अब आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।

Chat GPT का इतिहास

2015 में ही चैट जीपीटी की शुरुआत की गई Elon Musk और Sam Altman  चैट जीपीटी शुरुआत करने की अहम भूमिका में थे। शुरुआत होने के बाद चैट जीपीटी का पूर्ण रूप से अपना काम ना करने की वजह से कोई ज्यादा लाभप्रद इस प्रोजेक्ट को नहीं हुआ और इसके बाद चैट जीपीटी में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा निवेश किया गया और अपना वर्क इसके सिस्टम पर करके अपना प्रोटोटाइप लांच किया।

चैट जीपीटी के लांच होने के 1 सप्ताह बाद ही यह अपनी पहुच 10 मिलियन से अधिक लोगों में बना ली थी धीरे-धीरे चैट जीपीटी के यूजेस की संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसा माना जा रहा है कि चैट जीपीटी गूगल सिस्टम को भी बड़ा टक्कर देने वाला है।

Chat GPT की विशेषताएं

चैट जीपीटी की निम्नलिखित विशेषताएं इस प्रकार हैं

  • चैट जीपीटी की एक सबसे बड़ी विशेषता या खासियत बात यह है आपके द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब एक आर्टिकल के रूप में विस्तार से दिया जाता है।
  • चैट जीपीटी के इस्तेमाल से आप कंटेंट भी तैयार कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इसके इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, और निबंध भी तैयार करके लिख सकते हैं।
  • रियल टाइम में चैट जीपीटी से पूछे गए सवाल का उत्तर प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके अलावा भी इसकी एक बड़ी विशेषता है की चैट जीपीटी का इस्तेमाल मुफ्त में किया जाता है इसके लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती इसके लिए आप इसकी सुविधा का लाभ फ्री में उठा सकते हैं।
  • बताया जा रहा है आने वाले समय में जीपीटी का इस्तेमाल हम अलग-अलग भाषाओं में भी कर सकते हैं।

Chat GPT के फायदे

चैट जीपीटी के निम्नलिखित फायदे इस प्रकार हैं

  • चैट जी टी जी द्वारा यूजेस के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब यह tax format में प्रस्तुत करता है।
  • चैट जीपीटी सवाल पूछे गए यूजर्स की संतुष्टि का भी ध्यान रखता है अगर यूजर्स चैट जी टी जी द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह आपकी सुझाव के अनुसार परिणाम में संशोधन करके अपडेट करता है।
  • इस चैट बोर्ड का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं इसके लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती है।
  • कंटेंट राइटिंग ऑफ ब्लॉगिंग के लिए यह चैट जीपीटी बहुत ही फायदेमंद है।
  • चैट जीपीटी केवल टेक्स्ट ही नहीं बल्कि इमेज को भी स्वीकार करता है।

निष्कर्ष:

अब आशा करते हैं की आपको आज का ये आर्टिकल – Chat GPT Kya Hai? और ये कैसे काम करता है के अन्दर बतायी सभी बातें अच्छे ढंग से समझ में आ ही गयी होंगी जिसमे की हमने समझा की चैट जीपीटी एक उन्नत भाषा मॉडल है जो इंसानी भाषा की तरह ही टेक्स्ट उत्पन्न करता है। जिसके कई एप्लीकेशन हैं और डीप लर्निंग एल्गोरिदम के माध्यम से इसमें लगातार सुधार भी हो रहे है। जिसके अन्दर भविष्य में मशीनों के साथ संचार में क्रांति लाने की काफी क्षमता है।

artificial intelligence kya hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top