BSC ke baad kya kare : बीएससी की पढ़ाई पूरी होने के बाद विद्यार्थी को बहुत ही ज्यादा कंफ्यूजन हो जाती है कि वह BSC के बाद क्या करें आपको BSC बाद काफी सारे करियर ऑप्शन मिल जाएंगे जहां से आप अपनी आगे की पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं या फिर नौकरी करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं।
बीएससी के बाद आपको काफी ज्यादा courses देखने को मिल जाएंगे इन courses के बारे में हम आपको काफी जानकारी देने वाले हैं और साथ ही साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन भी बताएंगे जो आपको बीएससी के बाद सही लगेगा चलिए देखते हैं BSC ke baad kya karna chahiye.

BSC ke baad kya kare – Career option क्या है:
बीएससी की पढ़ाई होने के बाद आप लोगों को काफी सारे कोर्सेज मिल जाएंगे अगर आप रिसर्च की फील्ड में जाना चाहते हैं तो मास्टर ऑफ साइंस आपके लिए बेस्ट कोर्स रहेगा।
बीएससी के बाद आप मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसी फील्ड में ले जा सकते हैं जिसमें आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे जॉब मिल सकती है।
इसके अलावा आप बीटेक, एमबीए. एम आई एम लब और B.Ed जैसे कोर्सेज को भी choose कर सकते हैं।
BSC ke baad career option
- मास्टर ऑफ़ साइंस MSC
- मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन MCA
- मास्टर इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट MIM
- मास्टर का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन MBA
- B.Ed
- बैचलर ऑफ़ लॉ LLB
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट PGDM
BSC ke baad short-term courses
- Diplomain food technology
- Diploma in nursing
- Diploma in Nutrition and dietetics
- Paramedical Courses
- Full-stack developer courses
- Business Accounting and Taxation
- Diploma in data science
- Diploma in AI
- Diploma in engineering
- Diploma in education technology
- Diploma in digital marketing
- MSC in business analyst
- Blockchain certification courses
- Diploma in medical lab technology
- Diploma in radiology technology
- Diploma in physiotherapy
- Chartered financial analyst
- Diploma in machine learning
- PGDEMA
BSC ke baad government jobs
- UPSC : अगर आप upsc की तैयारी करते है तो आप कलेक्टर, CBI, CSD, MDN, navy officer आदि जैसी नौकरी को ले सकते है ।
- SSC CHSL :अगर आप SSC CHSL की तैयारी करते है तो आप Clerk, data entry officer आदि नौकरी को ले सकते है ।
- SSC CGL : अगर आप SSC CGL की तैयारी करते है तो आप Sub Inspector, income tax officer आदि जैसी नौकरी को ले सकते है ।
- CSE : अगर आप CSE की तैयारी करते है तो आप IAS, IPS, IFS, IRS आदि जैसी नौकरी को ले सकते है ।
- PCS : अगर आप PCS की तैयारी करते है तो आप Range one officer, district minister आदि जैसी नौकरी को ले सकते है ।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
Bsc के बाद कौन कौन सी जॉब मिल सकती है?
Bsc के बाद आपको कई जगह जैसे army, navy, railway आदि जैसी जॉब्स मिल सकती है।
क्या bsc में अच्छा career बन सकता है?
जी हाँ, bsc में आप अच्छा career बना सकते है।
BSC ke baad kya kare?
Bsc के बाद आप आप competitive exams दे सकते है। जैसे क्लियर करके आप आसानी से जब पा सकते हैं। बीएससी के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करके अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं या फिर कोई ऊर्जा स्तर का कोर्स कर सकते हैं जो आपके लिए बेहतर साबित होगा।
Read More About : 12th ke baad kya kare
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के इसलिए बताया है कि आप BSC ke baad kya kar sakte hai? साथ ही साथ हमने आपको बताया है कि बीएससी के बाद आपकी गवर्नमेंट सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं जिससे आपको गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है।
आप ऊपर दिए गए कोशिश में से किसी भी कोर्सेज को अपने बेहतर करियर के लिए कस कर सकते हैं या सरकारी नौकरी जो आपके लिए बेहतर होंगे और आप उसमें इंटरेस्टेड होंगे तो आप उसे अपने हिसाब से चुन सकते हैं। अगर आपको हमारे आर्टिकल से जानकारी मिली होगी तो आप इसे सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।