12th ke baad kya kare? 12th पास करने के बाद विद्यार्थी थोड़ी उलझन में फंस जाते हैं कि 12th ke baad kya kare? जो उनके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त रहेगा।
इतने सारे कोर्सेज होने की वजह से विद्यार्थी कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह कौन सा कोर्स चुने वह अपने करियर के लिए बेहतर ऑप्शन चूज करना चाहते हैं। 12th के बाद आपका कैरियर चालू हो जाता है इसीलिए आपको सही कोर्स चुनना होगा जिससे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकेंगे आपको अच्छी जॉब के लिए अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स को चुनना चाहिए जो आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प रहेगा।
12th पास करने के बाद आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में हम इस आर्टिकल में बताएंगे आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें । तो चलिए देखते हैं 12th के बाद करियर ऑप्शन क्या क्या है।

12th ke baad courses क्या है
12th के बाद क्या करें यदि आप साइंस के स्टूडेंट है जिनके पास PCM है वह छात्र बीटेक का ऑप्शन चुन सकते हैं यदि आपके पास PCB है तो आप एमबीबीएस कर सकते हैं।
कॉमर्स के छात्र CA,CS, Bcom ,BBA और BCA का ऑप्शन चुन सकते हैं अगर आप आज के छात्र हैं तो आप BA, LLB, BJMC आगे जैसे कोर्स को चुनकर अपने करियर में सेटल हो सकते हैं।
12th ke baad kya kare science students
12th के बाद साइंस स्टूडेंट के पास काफी सारे अच्छे कोर्सेज को करने के लिए ऑप्शन होते हैं जैसे कि बीटेक बी ए , बीएससी, बीडीएस, एमबीबीएस आदि जैसे कोर्सेज। 12th के बाद साइंस सरिता दो भागों में जाती बट जाती है:
PCM: physics, chemistry and math’s
PCB: physics, chemistry and biology
12th PCM ke baad kya kare
12th पीसीएस के स्टूडेंट ज्यादातर इंजीनियरिंग की ओर जाते हैं जिन लोगों को प्रोफेसर बनना है या रिसर्च में जाना है वे लोग बीएससी करते हैं इसके अलावा कई छात्र कॉमर्स और आर्ट्स के कोर्सेज भी चुन लेते हैं।
12 PCM के बाद courses :
- Btech ( बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी )
- Bsc ( बैचलर ऑफ़ साइंस )
- NDA ( नेशनल डिफेंस एकेडमी )
- Barch ( बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर )
- BCA ( बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन )
- Bsc nautical science
- Pilot
अगर आपको इंजीनियरिंग में आगे बढ़ाना है तो आप टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए तैयारी कर सकते हैं जैसे कि JEE mains जिसके स्कोर के हिसाब से आपको बीटेक में एडमिशन मिलता है।
12th PCB ke baad kya kare:
12 पीसीबी के पास ज्यादातर लोग डॉक्टर या फार्मासिस्ट की तैयारी करते हैं डॉक्टर के लिए आप एमबीबीएस बीडीएस आगे जैसे कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी भी कर सकते हैं।
12th PCB के बाद courses :
- MBBS ( बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी )
- BDS ( बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी )
- BHMS ( बैचलर का होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी )
- BAMS ( बैचलर का आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी )
- BUMS ( बैचलर का यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी )
- B. SC ( बैचलर ऑफ़ साइंस )
- B PHARMA
- BPT ( बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरेपी )
- NURSING
- GENETICS
- B. V. Sc & AH ( बैचलर ऑफ़ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी )
- Forensic Science
- बायोटेक्नोलॉजी
- बीएससी इन एग्रीकल्चर
अगर आपको एमबीबीएस ,बीडीएस ,बीएचएमएस या बीएएमएस करना चाहते हैं तो आपको बेहतर कॉलेज पाने के लिए NEET का एग्जाम पास करना होगा किसकी तैयारी आप 12th के बाद भी कर सकते हैं या उससे पहले भी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
12th PCB के बाद Paramedical Courses :
- बीएससी इन एक्स-राय टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन मेडिकल इमर्जिंग टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
- बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- बीएससी OTT
- बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
- पीएससी में डायलिसिस टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन MLT
- बीएससी इन रेडियोग्राफी
- BSC in audiology and speech language pathology
- बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
हमने आपको बताया कि साइंस के स्टूडेंट 12th के बाद क्या-क्या courses कर सकते हैं चलिए आगे देखते है।
Diploma courses for 12th science students
- डिप्लोमा इन नर्सिंग
- डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिप्स
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी
12th ke baad kya kare commerce students
12th के वे स्टूडेंट जिन्होंने कॉमर्स ली है वह फाइनेंस मैनेजमेंट को आदि जैसे कोशिश को चुन सकते हैं ज्यादातर लोग 12th कॉमर्स के बाद बीकॉम करना पसंद करते हैं बीकॉम भी एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा कई सारे अच्छे कोर्सेज होते हैं जिनमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं।
12th Commerce के बाद courses :
- Bcom general
- Bcom hons
- कास्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट CMA
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर CFP
- बैचलर इन बिजनेस स्टडीज BBS
- बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज BMS
- कंपनी सेक्रेटरी CS
- चार्टर्ड अकाउंटेंट CA
- बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन BBA
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ B.Com LLB
- BCA
Diploma courses for commerce students
- डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
- डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
हमने आपको बताया कि commerce के स्टूडेंट 12th के बाद क्या-क्या course कर सकते हैं चलिए आगे देखते है।
12th ke baad kya kare Arts students
12th के वे स्टूडेंट जिन्होंने आर्ट लेकर अपनी 12th कंप्लीट करी है आईए जानते हैं कि 12th के बाद arts स्टूडेंट क्या-क्या कर सकते हैं
12th Arts के बाद courses :
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स BA
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव law BA LLB
- बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन BJMC
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट BHM
- बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट BFA
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क BSW
- बैचलर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन B.EI.ED
Diploma courses for Arts students
- डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
- डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन साउंड रिकॉर्डिंग
12th ke baad computer courses
- वेब डिजाइनिंग या वेब डेवलपमेंट
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
- आईटीआई इन कंप्यूटर डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- कोर्स ओं कंप्यूटर कॉन्सेप्ट
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- Tally
- मोबाइल ऐप एप्लीकेशन
- डिजिटल मार्केटिंग
- फ्रीलांसिंग
- साइबर सिक्योरिटी कोर्स
FAQ ( Frequently Asked Questions )
12th के बाद कौन सा कोर्स करें?
आप हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ कर समझ सकते हैं कि 12th के बाद आपको अपने हिसाब से किस कोर्स को चुनना है।
12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
आपको अपनी stream के हिसाब से सबसे बेस्ट कोर्स चुनने को मिल जाएगा।
12th के बाद research की line में कैसे जाएं?
कल की बात अगर आप रिसर्च में जाना चाहते हैं तो आपको बीएससी करनी चाहिए।
12th के बाद 2 साल के course कौनसे है?
Nursing diploma, paramedical जैसे courses 2 साल के है।
आर्ट के लिए 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
Journalist, HR manager, आदि जैसे courses आर्ट के लिए 12th के बाद सबसे अच्छा है।
Read More About : बेस्ट GS बुक्स कौन-कौन सी हैं
Conclusion:
उम्मीद हमारे आर्टिकल से आपको काफी कुछ जानकारी मिली होगी। साथ ही साथ अपने लिए बेस्ट करियर भी मालूम हुआ होगा कि आपको 12th के बाद क्या करना चाहिए।
अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी 12th के बाद कोशिश के बारे में पता चले। धन्यवाद।।